
छुरा (रक्सी)। छुरा विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्रामीण इलाकों में झोला छाप डॉक्टरों का बोल बाला है। सुदूर वनांचल क्षेत्र में बाइक में सवार होकर अपने कंधे पर झोला लटकाए हुए कुछ इंजेक्शन एवं मामूली दवाई लेकर गांव-गांव घूमने वाले ये डॉक्टर क्षेत्र में इलाज करते हैं। इनके पास ना तो डॉक्टरी की कोई डिग्री होती है और ना ही इस विषय में कोई विशेष ज्ञान होता है।
विदित हो कि ये झोला छाप डॉक्टर छूट-पुट बीमारियों का इलाज कर डॉक्टर का तमगा हासिल कर लेते है व बाकायदा अपनी बाइक पर डॉक्टर होने का प्रमाण देते हुए रेडक्रॉस का निशान बना कर बेखौफ घूमते हैं। विदित हो कि छुरा नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों गांव के ग्रामीण अपना इलाज कराने पहुंचते हैं परंतु वहां पर पदस्थ कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के साथ दुर्व्यवहार कर कोई भी जानकारी पूछे जाने पर नहीं दी जाती जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण अपने जान को हथेली में रख कर इन झोला छाप डॉक्टरों के माध्यम से इलाज करने को विवश हो जाते हैं।
जशपुर । यदि मन में कुछ सीखने की इच्छा हो तो उम्र बाधा नहीं बनती। इसी बात को जशपुर की रहने वाली चंद्रसेना गुप्ता चरितार्थ कर रही हैं। उनके बेटे अंशुमन गुप्ता सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। अंशुमन की पत्नी मियाको निशीमुरा मूल रूप से जापानी हैं और उन्हें हिन्दी भाषा नहीं आती। वे अंग्रेजी में बात करती हैं, लेकिन सास चंद्रसेना को अंग्रेजी नहीं आती। इस वजह से सास और बहू के बीच चाहते हुए भी संवाद नहीं हो पाता। इस समस्या का चंद्रसेना ने समाधान तलाश और अब वे अंग्रेजी बोलना सीख रही हैं। चंद्रसेना के पति किशोरी गुप्ता ने भी उन्हें इस बात के लिए प्रोत्साहित किया। जशपुर के जिला ग्रंथालय में कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के प्रयास से स्पोकेन इंग्लिस की कक्षाएं चल रही हैं।
इसी कक्षा में चंद्रसेना अन्य महिलाओं के साथ शामिल हो रही हैं। चंद्रसेना का कहना है कि बेटे के विवाह के बाद मेरे सामने बहू के साथ संवाद में भाषाई दिक्कत आ रही थी। हम दोनों चाहते हुए भी एक-दूसरे से बात नहीं कर पाते थे। मैं उसे जानना समझना चाहती थी ।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426