Tuesday, 08 July 2025

गरियाबंद । नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों के आमदरफ्त की खबर के बीच बगैर किसी अनहोनी के मतदान संपन्न हो गया है. आमामोरा व ओढ़ से शांतिपूर्ण मतदान करवा कर 14 मतदान कर्मियों का दल वापस लौट आया है, 200 से ज्यादा जवान भी मतदान के बाद वापस लौट आए हैं. एसपी एमआर अहिरे ने टीम वर्क को इसका श्रेय दिया है वहीं कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा उन जवानों के जज्बे को सलाम जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद मैदान में डटे रहे. हालांकि ओढ़ में 54.98 प्रतिशत का मतदान हुआ जबकि आमामोरा में 692 मतदाताओं में से केवल 15 लोगो ने मतदान किया।
70 घण्टे डटे रहे 228 जवान
इस पूरे अभियान में जिला पुलिस में नक्सल ऑपरेशन पर अहम भूमिका निभाने वाली ई-31 के 90 जवान व अफसर,सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के कुल 228 जवान शामिल रहे। 15 अप्रैल को शाम 5:30को जवानों ने आमामोरा पहाड़ी के लिये कूच किया. 70 घण्टे डटे रहने के बाद, 19 अप्रैल की शाम वापस लौटे ।

खरसिया । वर्ष 2014 में मोदी ने कहा था कि यदि 100 दिन में काला धन विदेशों से ना आए तो मुझे किसी चौराहे में बुलाकर फांसी पर चढ़ा देना. 100 दिन के बजाए 5 साल गुजर चुके हैं, अब वक्त आ गया है मोदी को फांसी पर चढ़ने का. यह बात रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया गुरुवार को खरसिया विकासखंड के बिलासपुर सोनिया शक्ति केन्द्र में चुनाव प्रचार करते हुए कही ।
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि यह मांग हम नहीं कर हैं, स्वयं उन्होंने (मोदी) ने कहा था कि मुझे किसी चौराहे पर बुला लेना. आप मतदाता से आग्रह हैं कि मतदान के दिन नोटबंदी की बात याद रखें ।
वहीं भूपेश सरकार ने वायदों को पूरा किया. राठिया ने कहा कि मेरे राजनैतिक गुरु शहीद नंदकुमार पटेल के विधानसभा क्षेत्र का नंदगांव मेरी जन्मभूमि है. धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र कर्मभूमि है. सभी 23 अप्रैल को भारी मतदान करें ।
लालजीत राठिया के बयान को छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस का अहंकार बताया. ट्वीट कर भाजपा ने कहा कि इन्हें वोट इसलिए चाहिए क्योंकि नरेंद्र मोदी को फांसी पर लटका सकें. अहंकार देखिए कांग्रेसियों का ।

पत्थलगांव । मोदी सरकार की नीतियां गरीबों के लिए कल्याणकारी रही हैं। कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति कर रही है। मुसलमानों और दलितों को झूठा भय दिखाकर गुमराह किया जा रहा है। यह बातें क्रेंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शासकीय हाईस्कूल मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पत्थलगांव पहुंचे। यहां उन्होंने शासकीय हाईस्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के लिए वोट मांगे। इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्हांने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय एक दिन में मात्र 2 किमी राजमार्ग का निर्माण हो रहा था। उन्होंने स्वयं इस कार्य को आगे बढ़ाया और आज प्रतिदिन 35 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है।
उन्हांने कहा कि राजमार्गों का निर्माण सीमेंट और कंक्रीट से हो रहा है जिसका लाभ आने वाली कई पीढ़ियां उठा सकेंगीं। गंगा नदी की सफाई की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए  गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में गंगा को साफ करने पर महत्वपूर्ण ढंग से काम हुआ और आज गंगा अविरल और निर्मल हुई है। गंगा जल के आचमन और इलाहाबाद से वाराणसी तक की गई गंगा यात्रा के लिए प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लेते हुए गडकरी ने कहा कि यह गंगा के अविरल और निर्मल होने का स्पष्ट प्रमाण है जबकि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के समय मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंदगी की वजह से बिना गंगा स्नान किए ही वापस लौट गए थे।
केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों को गरीब और मजदूरों के कल्याण पर केंद्रित बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए छग में लाखों करोड़ रू बांध बनाने के लिए दिए जिससे नए बांधों का निर्माण हुआ और पुराने अधूरे बांधों का निर्माण भी पूरा हो सका। यही नहीं किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बायोफ्यूल को बढ़ावा देने की नीति अपनाई। सरकार के प्रयासों से हेलीकॉप्टर और हवाईजहाज जेट्रोफा से चलाने के परीक्षण सफल साबित हुए और शीघ्र ही इससे ईंधन का निर्माण प्रारंभ हो सकेगा। उन्होंने बताया कि नागपुर में बायो सीएनजी से बसें और अन्य वाहन चलाए जा रहे हैं जिससे पूरे क्षेत्र को डीजल के धुएं से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिली है वहीं किसानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार के प्रयासों से एथेनॉल से बायो प्लास्टिक बनाने के परीक्षण किए गए हैं जिनमें सफलता मिली है। शीघ्र ही किसाना एथेनॉल से बायोप्लास्टिक का निर्माण करेंगे। इसके लिए देश में करोड़ों की लागत से एथेनॉल के प्लांट लगाए जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ‘न्याय‘ योजना को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1947 में देश के स्वतंत्र होने के बाद से ही कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती आ रही है। पहले पं जवाहर लाल नेहरू,फिर इंदिरा गांधी,राजीव गांधी और सोनिया के निर्देशन में चल रही मनमोहन सरकार भी गरीबी हटाओ का नारा देती रही। परंतु आजादी के 70 सालों में 50 साल तक शासन करने के बावजूद कांग्रेस इसे दूर नहीं कर सकी। अब राहुल गांधी गरीबी हटाओ का नारा लेकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्येक परिवार को 72हजार रू देने की घोषणा कर रही है परंतु इसके लिए उनके पास कोई योजना नहीं है कि वे इतनी बड़ी रकम लाएंगे कहां से। इसे पूरी तरह असंभव बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केवल झूठ की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है कि भाजपा आई तो उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार दलितों को संविधान बदलने का भय दिखाकर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस के 50 साल से अधिक और बेहतर ढंग से कार्य हुआ है और आगे भी सरकार गरीबों,मजदूरांं और किसानों के कल्याण के लिए काम करती रहेगी। केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय,राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व विधायक शिवशंकर साय, अनिल मित्तल, सुनील अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय लोहिया, अजय बंसल, राहुल अग्रवाल, अंकित बंसल समेत अन्य पदाधिकारीगण यहां उपस्थित रहे।

कांकेर ।  दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के तीन विधानसभा सीट पर मतदान हुआ. मतदाताओं ने इस त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया. लेकिन कांकेर जिले के मोहला गांव में जहां हाल ही में 4 जवानों की शहादत हुई थी. वहां वोटिंग के प्रति लोग ज्यादा जागरुक दिखें और मतदान कर नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया।
दरअसल 4 अप्रैल को कांकेर जिले के परतापुर थाना के अंतर्गत ग्राम माहला में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए थे और नक्सलियों ने इस क्षेत्र में मतदान नहीं करने की चेतावनी भी दी थी. जिसे दरकिनार करते हुए आज उस क्षेत्र के मतदाताओं ने नक्सली दहशत से हट कर उन्हें मुहतोड़ जवाब देने के लिए अपना वोट दिया. गांव लंबे समय से नक्सल समस्या से पीड़ित हैं ।
नक्सली अपने धुर इलाकों में लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते है, लेकिन इस बार सुरक्षित मतदान के लिए बीएसएफ के जवान इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा देने के लिए पहुंची थी. इस बार नक्सली इलाकों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया ।
ठीक ऐसा ही बस्तर लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था. दंतेवाड़ा के कुआकोंडा इलाके में नक्सलियों ने मतदान के ठीक दो दिन पहले  बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले में हमला किया था. जिसमें विधायक समेत 4 जवान मारे गए थे. इसके बावजूद मतदाता जोश और उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे थे ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed