Tuesday, 08 July 2025

कांकेर । प्रदेश की तीन सीटों पर आज मतदान किया जा रहा है। राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में आज वोट डाले जा रहे है। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कांकेर में अपने मत का प्रयोग किया। बता दें कि तीनों संसदीय क्षेत्र में कुल कुल 6484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कांकेर में 9, महासमुंद में 13 और राजनांदगांव में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यानी कि तीनों सीटों पर कुल 36 प्रत्याशियों की किस्मत आज 49 लाख से अधिक मतदाता तय करने वाले हैं।

गरियाबन्द ।  महासमुंद लोकसभा के गरियाबंद जिले के 7 गांव के लोग चुनाव बहिष्कार पर अभी भी अडिग है. देवभोग विकास खण्ड के इन सभी गांव के ग्रामीणों की मांग है कि जब तक तेलनदी के सेनमूड़ा घाट पर पुलिया का निर्माण नहीं होगा वो मतदान नहीं करेंगे।
छत्तीसगढ़ के बाकी लोकसभा में देखे तो मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है, लेकिन गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड के सेनमूड़ा, सगुनभाड़ी, खोकसरा, खम्हारगूडा, सेनमूड़ा, परेवापली, मोटरापारा में अब तक एक भी वोट नहीं डाले गए है. जबकि ठीरलीगुड़ा में केवल 4 वोट पड़े हैं. यहां तक के इन गांव में प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट तक नहीं बैठाने दिया गया ।
मतदान केंद्र पड़े खाली
हालांकि प्रशासन इन ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा हैं. पूरे गांव के लोग इकठ्ठा होकर मतदान बहिष्कार कर रहे है और पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रहे हैं।
बता दें कि जिले के करीब 11 गांव के ग्रामीणों ने पहले चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने 3 गांव को मना लिया, पर 8 गांव के ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. अब देखना यह होगा कि ग्रामीण चुनाव बहिष्कार पर अड़े रहेंगे या फिर अधिकारियों की बात मानकर वोट करने पहुंचेंगे ।

कवर्धा ।  चिटफंड कंपनियों के फेर में करोड़ों रुपए गंवाए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा. वहीं लंबे समय बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है ।
चिटफंड कंपनियों के धोखे में आकर अपनी कमाई खोने वाले जिले के पीडितों ने बडी संख्या में बुधवार को रैली निकालकर सिटी कोतवाली पहुंचे. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, धरम लाल कौशिक, राम सेवक पैकरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अभिकर्ता एवं निवेशक संगठन संघ प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंम्भकार, महासचिव नंदकुमार निषाद और अन्य पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में बड़े पदों में रहते हुए चिटफंड कंपनियों पर बिना किसी जांच पडताल के शासकीय कार्यक्रमों में चिटफंड कंपनी को आमंत्रित किया गया, जिससे बडी संख्या में लोग कंपनी के झासे में आए. वहीं कार्रवाई के मामले में भी शिथिलता बरती गई ।
मतदान के ठीक एक दिन पहले किसी संघ द्वारा नारे लगाते हुए रैली निकालना चर्चा का विषय बना रहा. आचार संहिता के दौरान इस प्रकार की रैली बिना इजाजत के नहीं की जा सकती है. वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कही है ।
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि रैली की परमिशन लिया है या नही लिया है इसकी जानकारी हमारे पास नही है कल चुनाव है इसलिए यहाँ बड़े अधिकारी नही है पर अभिकर्ता एवं निवेशकर्ताओ ने चिटफंड कंपनी में राशि जमा किये थे राशि नही मिलने पर सिटी कोतवाली में शिकायत की है मामले को जानकारी उच्चाधिकारी को भेज देंगे ।

बलरामपुर ।  कांग्रेस की सरकार आने के बाद से राशन दुकान से चना और नमक वितरण को लेकर भाजपा के घेरे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में चना और नमक का वितरण बंद नहीं होगा ।
बलरामपुर में हाईस्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में मौजूद बड़ी संख्या मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष में जाने के बाद भाजपा सिर्फ लोगों को बहकाने का काम कर रही है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने नमक सहित सभी योजनाओं में कमीशन खाया है, और अब बंद होने को अफवाह की तरह पूरे प्रदेश में फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने छत्तीसगढ़ से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंका है, वहीं अब केंद्र से भी भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है ।
नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहरुपिया हैं वो गुजरात जाते हैं तो चायवाला बन जाते हैं, बनारस में गंगा का बेटा, छत्तीगढ में साहू और अनिल अंबानी के घर में चौकीदार बन जाते हैं. प्रधानमंत्री की चौकीदारी उस समय क्या कर रही थी, जब नीरव मोदी, विजय माल्या समेत कई लोग हजारों करोड़ रुपए लेकर देश से भाग गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अनिल अंबानी के घर पर ही चौकीदारी ही कर सकते हैं. देश को ऐसे चौकीदार की जरूरत ही नहीं है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने जनता के साथ जमकर छलावा किया है, हर व्यक्ति को 15 लाख, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार, किसानों को दोहरा मूल्य देने का वादा और बिजली पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में कमी जैसे मुद्दे पर सरकार हर जगह फेल हुई है. जनता पिछले 5 सालों से महंगाई के बोझ तले दबी हुई है. जनता से झूठे वादे कर अपनी सरकार बनाने वाले नरेंद्र मोदी को इस बार हराकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, ताकि देश का सर्वांगीण विकास हो सके ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed