डौंडी । शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, कार्ड पूरे परिवार, आस-पास और गांवों मे बंट चुके थे. लेन-देन पूरा हो चुका था. लडकी पक्ष ने लाखों रुपय का कर्ज लेकर शादी की रस्मों को धूमधाम से करने में जुटा हुआ था. लाडली दुल्हन के आंखों में सात फेरों के साथ शादी के सपने सजने लगे थे, लेकिन शादी के ठीक एक दिन पहले दूल्हे ने दुल्हन के माता-पिता समाज से अलग होने को वजह बताते हुए शादी से इंकार कर उसके सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया ।
मामला डौंडी के ग्राम दिघवाड़ी सर्किल आमाडुला में आदिवासी समाज की 24 वर्षीय युवती नागेश्वरी नेताम पिता मनिहार नेताम की शादी ग्राम अडजाल के युवक भीलेश कुमार मंडावी पिता गिरधारी राम मंडावी से एक अप्रैल को तय हुई थी. लेकिन दुल्हन के माता-पिता के समाज से बहिष्कृत की वजह से दुल्हे ने शादी से इनकार कर दुल्हन को अप्रैल फूल बना दिया. दूल्हे के शादी से इंकार करने से आहत दुल्हन ने डौंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई ।
मामला थाने में पहुंचने पर दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर उनकी बातों को सुना गया. लडकी पक्ष ने कहा कि हमने शादी से पहले दूल्हे पक्ष को जानकारी दे दी थी कि हम समाज से अलग हैं, जिसके बाद उन्होंने शादी पर रजामंदी देते हुए फेरों की तारीख तय कर तैयारी शुरू करवाई. शादी के लिए हमने लाखों रुपए का कर्ज तक लिया, लेकिन दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले शादी से इनकार कर दिया. वहीं दुल्हन ने बताया कि दूल्हे की पूर्व में शादी हो चुकी थी, यह बात हमसे छुपाई गई थी. हालांकि, जिससे दूल्हे की जिससे शादी हुई थी, उसका निधन हो चुका है. वहीं लड़के पक्ष ने बताया कि लड़की पक्ष ने समाज से अलग होने की बात छिपाए रखी, जिसकी जानकारी होने पर हम बारात लेकर नहीं गए ।
मामले में डौंडी थाना प्रभारी विकास देशमुख ने बताया कि यह सामाजिक मामला है. लड़की की शिकायत के बाद हमने लड़का पक्ष को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि लड़की पक्ष वालों ने उन्हें गुमराह कर रखा हुआ था ।
क्या लड़की को मिल पाएगा न्याय
अब लिखित कायदे-कानून पर चलने वाली पुलिस के सामने धर्मसंकट आ खड़ा हुआ है. 21 सदी में भी सामाजिक कुरीतियों से जकड़े समाज की वजह से एक मासूम लड़की के सपनों का चूरचूर हो जाने को किस तरह से वह समझ पाएगी और किस तरह से न्याय दिला पाएगी. क्या कोई सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग इस पर संज्ञान लेते हुए उचित न्याय दिलाने कोई कदम उठा पाएगी या फिर सामाजिक कुरीतियों के चलते दुल्हन की आखों के सपने जलते चूल्हों के अंगारो में धर दिए जाएंगे या पिता को शादी के कर्ज के तले मरने को मजबूर कर दिया जाएगा ।

कवर्धा। कवर्धा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने 8 डॉक्टरों सहित अस्पताल के 52 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक अपने आंख के इलाज के लिए कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान जिला अस्पताल में डॉक्टर सहित कई स्टाफ मौके से नदारद मिले। जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की है। दरअसल मतदाता जागरुकता अभियान के तहत क्रिकेट खेलते समय कलेक्टर अवनीश शरण की आंख में चोट लग गई थी। जिसके बादे वे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

रायगढ़ । कोतरारोड इलाके में एक परिवार के तीन लोगों द्वारा नीद की दवाई अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से महिला सहित दो बच्चे की हालत बिगड़ गई, जिन्हें डायल 112 के जबांज जवानों ने संकरी गली से मशक्कत करते हुए कंधे पर लादकर पुलिस वाहन में बैठाया, वही सभी को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 5 नवापारा सुबह लगभग 11: 30 बजे महिला अनिता वस्त्रकार समेत उसके दो बच्चों ने नींद की हाइडोज़ दवाई खा ली, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उक्त घटना के बाद घर आए महिला के पति ने दरवाजे को काफी देर तक खटखटाया गया परंतु अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही आने पर महिला का पति डायल 112 को सूचित कर मामले से अवगत कराया।
जब डायल-112 के जवानों ने घर का कुंडी तोड़कर अंदर गए तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कमरे से पुलिस को एक दवाई का पत्ता मिला है, जो पूरी तरह से खाली है और तीनों अलग अलग स्थान में अचेत अवस्था मे पड़े मिले।
डायल- 112 की टीम ने कमरे से बाहर निकालते हुए कंधे पर लाद कर राइनो वाहन बिठाया और बिना समय गवांए मेकाहारा अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया, जहां तीनों का सघन इलाज जारी है।

कोंडागांव ।  लोकसभा चुनाव 2019 के रण में नेताओं की जुवानी जंग शुरू हो चुकी है. कोण्डागांव में भी इसका असर दिखने लगा है.न्याय यात्रा के दौरान आज तीसरे दिन कांग्रेस भवन कोण्डागांव में प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया गया.जिसमें जिले के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केन्द्र सरकारी की नाकामियों पर नेताओं ने जमकर हमला बोला ।
विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि देश मे कांग्रेस सरकार बनती है तो हम देश के पांच करोड़ गरीब बी. पी. एल. परिवारों को 72000 हजार सालाना देने का वादा पूरा करेंगे. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल कि सरकार ने किसानों के कर्ज माफी का ऐलान किया सो हमने सरकार गठन के तीन घंटे में ही अपना वादा निभाया.हमने जनता से जो वादे किए उसे पूरा किया ।
आज बेगुनाह आदिवासी भाई माओवादियों का दंस झेल रही है उनके साथ हमारी सरकार न्याय करेगी.प्रदेश अध्यक्ष एन. एस वाय. आकाश शर्मा ने कहा हम प्रदेश मे पूरी ग्यारह सीटों मे जीतेंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है ।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed