रायगढ़ । कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया आज नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, उच्च शिक्षा मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल भी लालजीत सिंह राठिया के नामांकन में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे। उसके बाद नामांकन रैली में शामिल होंगे। नामांकन के बाद लैलूंगा मैं सभा को संबोधित करेंगे
बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है। रायगढ़ में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी ने रायगढ़ से इस बार गोमती साय उम्मीदवार हैं। पिछली बार बीजेपी की सीट से यहां पर  विष्णुदेव साय ने जीत दर्ज की थी।

बलौदाबाजार । बलौदाबाजार में सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि अपने पत्नी की इलाज के लिए युवक बाइक से चांपा जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी की मौत हो गई। बाइक पर सवार युवक और उसका बच्चा हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। घटना  गिधौरी थाना क्षेत्र के महानदी पुल की है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

दंतेवाड़ा । पड़ोसी जिला सुकमा और बस्‍तर के सीमा से लगे इलाके में नक्‍सली नेताओं की तलाश में फोर्स घुसी है। बताया जा रहा है कि इलाके में बड़े नक्‍सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुकमा, दंतेवाड़ा की फोर्स अलग- अलग इलाके से घुसी है। जहां सुबह मुठभेड़ की सूचना भी मिली, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ ।
जानकारी के अनुसार कटेकल्‍याण थाना क्षेत्र से लगे पहाडी- जंगल में दो बुजुर्ग नक्‍सलियों के साथ करीब 50-60 हथियारबंद नक्‍सलियों को देखा गया है। यह इलाका कटेकल्‍याण के मारजूम- चिकपाल से लगा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने प्‍लानिंग कर दरभा, पखनार, तोंगपाल, कटेकल्‍याण थाने की फोर्स को अंदर भेजा है।
अलग- अलग दिशा से फोर्स बीती रात ही जंगल में प्रवेश कर गया था। सूचनाएं मिल रही है कि शुक्रवार की सुबह दो बार फोर्स का नक्‍सलियों से सामना हुआ लेकिन एक- दो फायर कर नक्‍सली भाग निकले। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ सुकमा फोर्स के साथ हुआ है। ज्ञात हो कि लंबे समय से इलाके में बाहरी नक्‍सली देखे जाने की सूचना पुलिस के पास पहुंच रही है।
इसी आधार पर पहले भी फोर्स मारजूम- चिकपाल इलाके में घुसी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उल्‍टे दंतेवाड़ा और बस्‍तर पुलिस के दो जवान नक्‍सलियों के प्रेशर बम की चपेट मे आकर घायल हो चुके हैं। इधर देर शाम एसपी डॉ अभिषेक पल्‍लव ने इलाके में ज्‍वाइंट आपरेशन की पुष्टि की लेकिन मुठभेड़ से इंकार किया। उन्‍होंने कहा कि दंतेवाड़ा की फोर्स सुरक्षित है और मुख्‍यालय लौट आई है।

बीजापुर । बीजापुर में CRPF और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ की खबर आई है। आउटपल्ली-कोरसगुड़ा के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर खून के धब्बे के निशान मिले है। सीआरपीएफ का दावा है कि कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में घटनास्थल से नक्सली सामग्री और आईईडी बनाने के उपकरण बरामद हुए है। मामला बासागुड़ा थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। CRPF 168 BN के जवानों ने यह कार्रवाई की है।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed