छत्तीसगढ़ में सुकमा के बीमापुरम इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुंठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। चारों नक्सलियों के शवों को भी बरामद कर लिया है। इन नक्सलियों के पास से आईएनएसएएस राइफल और दो 303 राइफल बरामद हुई है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।


बलरामपुर। जिले के राजपर थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी का कल अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सैफुल्लाह सिद्दीकी 2008 बैच के एसआई थे और अगस्त 2018 में इनका प्रमोशन थाना प्रभारी के रूप में हुआ था। सैफुल्लाह रायपुर के टिकरापारा थाने में भी पदस्थ रहे है। वे जशपुर जिले के रहने वाले थे।वही उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक 6 साल की बेटी है। परिवार में मातम छाया हुआ है, सैफुल्लाह सिद्दीकी की पत्नी सदमे में हैं, थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी की सादगी और ईमानादरी के चर्चे पूरे जिले में थे, उनके अचानक निधन पर हर कोई हैरान है।


कर्मचारियों ने सीएम व स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार…


दंतेवाड़ा। जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त कर दिया है। विभाग ने आज स्थगन आदेश निकाला है। जिससे कर्मचारियों में भारी खुशी देखी जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों दंतेवाड़ा स्वास्थ्य महकमे से सीएचएमओ एचएल ठाकुर ने 292 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के लिए एक माह पूर्व सूचना आदेश दिया था। जिसके बाद कर्मचारियों में विभाग व सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखा गया।
इस आदेश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर बस्तर के प्रभारी कवासी लखमा ने भी डीएमएफ कर्मचारियों के खिलाफ निकाले आदेश पर विभाग को फटकार लगाई थी। आदर्श आचार संहिता की वजह से यह कार्यवाही नहीं हुई। अब स्वास्थ्य विभाग ने हटाये 292 कर्मचारियों के लिए स्थगन आदेश निकाल दिया है। स्थगन आदेश देखकर डीएमएफ कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से लेकर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है।


बालोद। अनियंत्रित होकर कार पलटने से सब इंस्पेक्टर भारत गोटी की दर्दनाक मौत हो गई। उप निरीक्षक भरत गोटी अपने गृह ग्राम चारामा से धमतरी जा रहे थे। जगदलपुर नेशनल हाईवे में जगतरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक भरत गोटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरूर थाना पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुंची हुई है। गुरूर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed