बलौदाबाजार । कसडोल के पाठियापाली जंगल मे प्रेमी जोड़े की पेड़ से लटकी सड़ी गली लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस ने जांच के लिए दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेज दिया है।
मृतक प्रेमी जोड़ा कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव के रहने वाले हैं। मृतक युवक्ती का नाम गायत्री और युवक का नाम खेलाराम बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च से दोनों लापता ​थे। कसडोल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच के लिए रायपुर रवाना कर दिया है वहीं मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। 

जशपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने कहा है कि अंतर्जातीय विवाह करने वाले युवकों को जेल में डाल देना चाहिए। साय ने कहा है कि दलित और आदिवासी से विवाह करने वाले युवक पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। नंदकुमार साय ने एक धर्म विशेष को लेकर यह टिप्पणी की है। बता दें कि भारत सरकार सामाजिक एकीकरण में आने वाले जाति प्रथा के उन्मूलन के लिए अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देती है।
इसके तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ऐसे लोगों को जिनमें एक अनुसूचित जाति या जनजाति से और दूसरा युवक या युवती ओबीसी या सामान्य वर्ग से आता है, तो उसे आर्थिक रूप से प्रोत्साहन के साथ सरकारी सेवाओं में उम्र सीमा में छूट देती है। साय ने कहा है कि इसको बढ़ावा देने का फायदा धर्म विशेष के लोग उठा रहे हैं। वे जनजाति महिलाओं से विवाह कर उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ सिर्फ हिन्दू समाज में आपसी विवाहों में दिया जाता है। अन्तर्धार्मिक विवाहों से इसका कोई सरोकार नहीं है।

गरियाबंद ।  देवभोग के परेवापाली गांव से बारात लेकर निकली बस ओडिशा के टेंगड़ाडोंगरी के पास पेड़ से टकराई गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
वही इस हादसे में 25 लोगों के चोटिल होने की जानकारी मिल रही है. झरीगांव में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. झरीगांव पुलिस मर्ग कायम कर मामले की तस्दीक में जुट चुकी है।

कवर्धा ।  जिले के हरिनछपरा गांव के गन्ने की खेतों में आज फिर आग लग गई है. 3 दिनों के भीतर ही गन्ने की खेतों में आगजनी की ये दूसरी घटना है. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
आज हुई आगजनी की घटना में 9 किसानों के 16 एकड़ में लगे गन्ने की फसल जलकर खाक हो चुकी है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई थी. सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर में पहुंची. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने प्रयास जारी है. किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed