शिवपुरी । नगर की थोक सब्जी मंडी में मंगलवार रात आग लगने करीब 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दुकानों में लगी आग से हजारों का वारदाना और प्लास्टिक की क्रेट भी जल गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी के पास थोक सब्जी मंडी की घटना कारण अभी तक अज्ञात है।
घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिस बल ने लोगों के साथ आग बुझाने का काम शुरू किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग में प्याज, मिर्ची सहित अन्य सब्जियां पूरी जल गई। व्यापारियों का अनुमान है कि किसी ने जान बूझकर आग लगाई। आग भड़कने के बाद इलाके की बिजली बन्द कर दी गई है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

झारखंड । झारखंड में नक्सलियों का पूरा खात्मा हो चुका है। इसी अभियान के दौरान रामगढ़ में पुलिस ने नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया ।
 पुलिस को खूफिया जानकारी मिली थी कि रामगढ़ में कुछ नक्सली छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया और नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) पर कार्रवाई की।
बता दें कि ये संगठन प्रतिबंधित है। ऐसे में इसका कोई भी सदस्य तुरंत गिरफ्तार किया जाता है। पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2 देशी पिस्तौल और 3 मोबाइल बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए 5 नक्सलियो के नाम परमेश्वर मुर्मू उर्फ नेता, कुंडा सिंह, उदय राम, बिरसा मुंडा और राम मुर्मू उर्फ हीरो के रुप में हुई है। ये सभी नक्सली बोकारो के पेटरवार के रहने वाले हैं।

गरियांबद । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब नक्सली लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए आदिवासी और ग्रामीणों को चेतावनी दे रहे हैं। जिसके चलते नक्सलियों ने रसेला बस स्टैंड पर पर्चे फेंकने के साथ बैनर लगाकर और बसों में पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं। इतना ही नक्सलियों ने बैनल और पोस्टर में संसद के लिए अपमानजनक शब्दों का भी उपयोग किया है।
बता दें इसके पहले पिछले साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय भी नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके तहत नक्सली अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों ग्रामीणों के साथ बैठकें लेने के साथ नक्सलियों ने गांवों में रैलियां तक निकाली थी। लेकिन इन सबका ग्रामीणों पर कोई खास असर नहीं पड़ा और उम्मीद से ज्यादा वोट डालने ग्रामीण पहुंचे थे।

बालोद । 60 घंटे लगातार सर्च अभियान के बाद आखिरकार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम खरखरा जलाशय में डूबे 2 युवकों को खोजने में सफल हो गई। सर्च अभियान के दौरान टीम ने तीन दिन बाद दोनों युवकों रिंकू साहू और देवनारायण सोनकर का शव जलाशय से बाहर निकाला ।
बता दें रविवार को डौंडीलोहाराके गांव बंजारी के पास खरखरा जलाशय में पिकनिक मनाने आए युवकों की नाव पलट गई थी। नाव में 5 लोग सवार थे। जिसमें 3 युवकों की जान गांव की एक युवती टीकेश्वरी ने बचाई थी वहीं दो युवक लापता हो गए थे।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed