कवर्धा ।  लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आईजी-डीआईजी ने समीक्षा बैठक ली. चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. दुर्ग आईजी हिमांशु गुप्ता एवं राजनांदगांव डीआईजी रतन लाल डांगी ने समीक्षा बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किये. बैठक में कवर्धा एसपी डॉ लाल उमेद सिंह के साथ-साथ जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।
जारी किये ये निर्देश..
1. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव
2. लंबित वारंटों की तामीली
3. अवैध शराब एवं नकदी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई
4. गुंडा एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 110, जिला बदर, 107/116 के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई
5. प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान
6. सभी पुलिस कर्मी मतदान करें, इसके लिए पोस्टल बैलेट
7. प्रतिबंधात्मक धाराओं एवं लघु अधिनियमो के अंतर्गत कार्रवाई
8. आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन

अहमदाबाद ।  लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है। कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी और प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेगी। बता दें कि मंगलवार को होने वाली कांग्रेस की यह बैठक 58 साल बाद हो रही है, इससे पहले 1961 में हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल और मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हो रहे हैं। इस बैठक के बाद राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल भी इस दौरान सभा को संबोधित करेंगे और दो महीने के अपने काम काज को जनता के बीच रखेंगे।

कांकेर । जिले के अंतागढ़ थाना इलाके में एक 16 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा लेजा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। थाना अंतागढ़ में पंजीबद्व होने पर पुलिस अधीक्षक कांकेर के.एल ध्रुव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राजेन्द्र जायसवाल,अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक कांकेर कीर्तन राठौर एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस पुपलेश कुमार के पर्यवेक्षण में आरोपी की पतासाजी किया गया।
जिसके बाद आरोपी के पश्चिम बंगाल राज्य में होने की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अमित पद्मशाली के हमराह विशेष टीम गठित कर पश्चिम बंगाल आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए भेजी गई थी। पतासाजी के दौरान आरोपी बबलू उर्फ बाबूर अली पिता नूर इस्लाम उम्र 30 वर्ष निवासी पूर्व चंदागना जिला नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल को, देगंगा 24 परगना पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर थाना अंतागढ़ लाया गया। जिसे वैधानिक कार्यवाही करते हुए आज विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अतिरिक्त सत्र न्यायालय भानुप्रतापुर के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया है।

दंतेवाड़ा । अरनपुर थाना इलाके से सब इंस्पेक्टर ललित कश्यप और अतिथि शिक्षक जयसिंह कुरेटी अपहरण के बाद एक हत्या की खबर अफवाह साबित हुई। एएसपी सूरज परिहार ने बताया कि नक्सलियों ने आज सुबह 5ः00 बजे सुरक्षित छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि लगभग 40 से 50 ग्रामीणों की मदद से सब इंस्पेक्टर ललित कश्यप और अतिथि शिक्षक जयसिंह कुरेटी को छुड़ाया गया। फिलहाल सब इंस्पेक्टर और शिक्षक कहां है। इसकी जानकारी अधिकारी नहीं दे रहे हैं।
इतना जरूर कहा जा रहा है कि दोनों सुरक्षित हैं और शाम तक सब क्लियर हो जाएगा। कहा जा रहा है कि हत्या की अफवाह नक्सलियों ने फैलाई थी, ताकि पुलिस की टीम पहुंचे और नक्सलियों के एम्बुश में फंस जाए, जिससे नक्सली बड़ी घटना को अंजाम दे सकें।
Naxalites in dantewada लगभग 40 से 50 ग्रामीणों की मदद से सब इंस्पेक्टर ललित कश्यप और अतिथि शिक्षक जयसिंह कुरेटी को छुड़ाया गया
दंतेवाड़ा । अरनपुर थाना इलाके से सब इंस्पेक्टर ललित कश्यप और अतिथि शिक्षक जयसिंह कुरेटी अपहरण के बाद एक हत्या की खबर अफवाह साबित हुई। एएसपी सूरज परिहार ने बताया कि नक्सलियों ने आज सुबह 5ः00 बजे सुरक्षित छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि लगभग 40 से 50 ग्रामीणों की मदद से सब इंस्पेक्टर ललित कश्यप और अतिथि शिक्षक जयसिंह कुरेटी को छुड़ाया गया। फिलहाल सब इंस्पेक्टर और शिक्षक कहां है। इसकी जानकारी अधिकारी नहीं दे रहे हैं।
इतना जरूर कहा जा रहा है कि दोनों सुरक्षित हैं और शाम तक सब क्लियर हो जाएगा। कहा जा रहा है कि हत्या की अफवाह नक्सलियों ने फैलाई थी, ताकि पुलिस की टीम पहुंचे और नक्सलियों के एम्बुश में फंस जाए, जिससे नक्सली बड़ी घटना को अंजाम दे सकें।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed