कवर्धा । कवर्धा से बड़ी खबर आ रही हैं जहां भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक नक्सली इलाके से एक वाहन से चेकिंग के दौरान 8 मिट्रिक टन विस्फोटक जब्त किया गया है। यह विस्फोटक रायपुर से इलाहाबाद ले जाया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कुकदूर क्षेत्र का बताया जा रहा है।

सुकमा । नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर काम कर रही बस्तर पुलिस के हाथ यहां बड़ी कामयाबी लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले यहां पुलिस की सोशल कैंपेनिंग से प्रभावित होकर 10 माओवादियों ने सुकमा जिले के कोंटा थाने में थाना प्रभारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन सभी माओवादियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आगे की जिंदगी जीने की मंशा पुलिस के समक्ष जाहिर की है।
बुधवार को कोंटा थाना पहुंच कर 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। यह सभी माओवादी बालेंगतोंग इलाके के रहने वाले हैं और लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में संलग्न थे। इनमें से सभी नक्सली बस में आगजनी, बम इंप्लांट और ब्लास्ट सहित कई संगीन मामलों संलग्न रहे हैं।
सभी नक्सलियों ने कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह और सीआरपीएफ की 217वीं बटालियन के कमांडेंट आनंद जरई के समक्ष आत्मसमर्पण किया और अपने हथियार भी जमा किए। आत्म समर्पण करने वालों में दिरदो हुंगा, दिरदो देवा, मरकम हिडमे, मुचाकी देवा, हिरदो हिड़मा, हिरदो बोसा, माडवी जोगा, मुचाकी देवा, मुचाकी हुंगा और राजेश बताए गए हैं।
कोंटा के थाना प्रभारी शरद सिंह ने बताया कि नक्सल उन्मूलन नीति के तरह जमीनी स्तर पर पुलिस और सुरक्षा बल मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही नक्सलियों की शोषणकारी नीति से लोगों का मोहभंग हो रहा है और नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का मन बना रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति का पूरा लाभ दिया जाएगा।

कोरबा । जोगी कांग्रेस को एक के बाद एक लगातार झटके लगते जा रहे हैं। जोगी कांग्रेस की नेत्री अर्चना उपाध्याय कांग्रेस में शामिल हो गई है। बताया जा रहा है कि वह प्रदेश महासचिव का पद संभाल रही थी। लोकसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। हाल ही में जोगी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद अर्चन उपाध्याय ने कहा कि मेरी पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को रामपुर सीट के प्रभारी रहे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रज्जाक अली के नेतृत्व में जनपद सदस्य, सरपंच व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश लिया था।

बीजापुर । बीजापुर में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने नगर सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नगर सैनिक एक साल से छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसने छात्रा को शादी का झांसा दिया था। बताया जा रहा है कि छात्रा निजी छात्रावास में रहकर पढाई कर रही थी। जिसके अपने प्रेम जाल में फंसा कर सैनिक एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुटरु थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed