रायपुर। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा के सदस्यों को करारा जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में बदले की नहीं बल्कि न्याय की बात होगी। चाहे झीरमघाटी नक्सल हमला हो, चाहे नान घोटाला हो, चाहे अंतागढ़ टेपकांड हो या फिर अगुस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला सभी मामले की जांच होगी। आप बार-बार बदले की बात कर रहे हैं।यहां कोई बदलापुर की राजनीति नहीं चल रही है यहां न्याय दिलाने की बात हो रही है।
रायपुर। राज्य की विभिन्न तहसीलों में रिक्त पड़े पटवारी के पदों को भरने के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने अधिसूचना जारी की है। भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 250 पद भरे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 11 से 31 जनवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए विभिन्न जिला मुख्यालयों में 17 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी सीजी व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम- पटवारी (लेखपाल)
रायपुर। वन मंत्री मोहम्मद अकबर का बड़ा बया, पिछली सरकार की तरह यह सरकार भी नियुक्त करेगी संसदीय सचिव, वन मंत्री ने कहा वह तो केवल हाईकोर्ट के आदेश और निर्णय के अनुरूप ही कार्य करेंगे और इस सरकार में भी संसदीय सचिव नियुक्त होंगे|
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426