रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र सरकार के अनारक्षित श्रेेणी के सवर्णो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि यह समाज के सभी वर्गों के सर्वतोमुखी विकास की दृष्टि से लिया गया ऐतिहासिक निर्णय है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सोमवार को जारी वक्तव्य में कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से सवर्ण श्रेणी के उन निर्धन परिवारों को अपने आर्थिक आधार पर विकास का अवसर प्राप्त होगा, जो अब तक आर्थिक मोर्चे पर काफी चुनौतियों से जूझ रहे थे। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा शुरू से समाज के सभी वर्गों को विकास के समान अवसर मुहैया कराने की नीति पर चलती रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम किया है। समाज के सर्वतोमुखी विकास और निम्न आय वर्ग के परिवारों के प्रति संवेदनशील नीतियों पर कार्य करना भाजपा की राजनीतिक विशेषता है। समाज के सभी वर्गों के समान विकास की इस अवधारणा से पं. दीनदयाल उपाध्याय के उस स्वप्न को साकार होते पूरा देश देखेगा, जो उन्होंने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के रूप में देखा था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक ने इस निर्णय के लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी कैबिनेट को इसकी मंजूरी के लिए बधाई दी है।

रायपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी सहित बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव के विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत ।  बता दें सीएम भूपेश बघेल के सघन दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे भिलाई तीन से हेलीकाप्टर से रवाना होकर 11 बजे बेमेतरा जिले के बेरला क्षेत्र में स्थित ग्राम रामपुर (भाड़) पहुंचेंगे और वहा कुर्मी समाज के राज्य अधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां से दोपहर 12 बजे दुर्ग जिले के अमलेश्वर आएंगे और दोपहर 12.10 बजे राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचेंगे। बघेल वहां छत्तीसगढ़ सनातन दसनाम गोस्वामी समाज के कार्यक्रम में और दोपहर 12.45 बजे खारून पैलेस महादेव घाट में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद समाज के कार्यक्रम शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वहां से दोपहर 1.25 बजे राजधानी के साइंस कॉलेज सभागृह आकर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.10 बजे न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुरू घासीदास सांस्कृतिक भवन में सतनामी समाज के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल होंगे।

रायपुर. भूपेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। फ्री-होल्ड जमीन फैसले पर जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने बताया कि 600 फ़ीट तक के भू-खण्डों की रजिस्ट्री निशुल्क होगी।उन्होंने बताया कि 600 फ़ीट तक के भू-खण्डों की रजिस्ट्री निशुल्क तो होगी ही, साथ ही 600 फ़ीट से अधिक की जमीन पर पर महज 1.1 फीसदी शुल्क देना होगा ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बना लेने के बाद कांग्रेस बिना देर किए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है। कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र को जन आवाज नाम देने जा रही है। घोषणा पत्र कैसा होना चाहिए पर राय मशविरा करने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया राजधानी रायपुर की एक होटल में बैठक ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र तैयार करने पी. चिदम्बरम की अध्यक्षता में मेनिफेस्टो समिति का गठन किया गया है। मेनिफेस्टो समिति के सदस्य पूरे देश का दौरा कर रहे हैं और यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि कौन से बिन्दु घोषणा पत्र का हिस्सा होना चाहिए। इसी सिलसिले में सुश्री बिंदू कृष्ण, अमोद देशमुख एवं के राजु राय दिल्ली से रायपुर पहुंचे हुए हैं। बैठक में इन नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया मौजूद हैं।

R.O.NO. 13259/163
  • R.O.NO.13207/166 " A
  • R.O.NO.13259/163 " B
  • RO No 13207/166 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed