- दिल्ली
- Posted On
नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 20 रुपए का नया नोट लेकर आने वाला है। यह नोट वर्तमान नोट से काफी अलग होगा, फिर चाहे वो रंग हो या आकार। रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि वो जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज के साथ नया 20 रुपए का नोट लाने जा रहा है।
केंद्रीय बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार नया नोट ग्रीन-यैलो कलर में आएगा जिसमें पीछे की तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र होगा। नया नोट जारी होने के बाद बाजार में पहले से मौजूद 20 रुपए के पुराने नोट भी वैध होंगे।
नए 20 रुपए के नए नोट में और भी सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसका आकार 60X129 एमएम का होगा। वहीं किनारों पर नोट के सामने 100 का अंक होगा जिसे आरपार देखा जा सकेगा वहीं देवनगरी में भी लिखा दिखाई देगा।
नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर भी होगी जो बीच में नजर आएगी साथ ही माइक्रो लैटर्स में आरबीआई, भारत, इंडिया और 20 लिखा होगा। महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे वहीं दूसरी तरफ 20 रुपए का वॉटरमार्क नजर आएगा।
दिल्ली । ऑनलाइन और हाईटेक होती सभी सेवाओं के इस क्रम में अब ट्रैफिक पुलिस के चालान भी पेटीएम के माध्यम से अदा किए जा सकेंगे। इसकी शुरुआत हरियाणा के फरीदाबाद में हो चुकी है।
स्मार्ट सिटी में अब वाहन चालक ट्रैफिक चालान का भुगतान मौके पर ही ऑनलाइन कर सकेंगे। बुधवार से पॉयलट प्रोजेक्ट के आधार पर यह सुविधा शुरू हो गई है। ट्रायल सफल रहा तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
इस नई व्यवस्था को लेकर पुलिस और पेटीएम के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जिस पर पुलिस आयुक्त संजय कुमार, डीसीपी ट्रैफिक लोकेंद्र सिंह और पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय सिंह ने करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि अभी तक जिला पुलिस के पास मौके पर नगद ही चालान भुगतान की सुविधा है। ऐसे में अगर किसी के पास जेब में पैसे नहीं है तो एक सप्ताह में पुलिस की चालानिंग शाखा और उसके बाद अदालत में ही जाकर चालान भुगतना पड़ता था, लेकिन अब इससे वाहन चालकों को काफी सहुलियत मिल सकेगी। डिजिटल इंडिया के इस दौर में अब नए बच्चे जेब में पैसे नहीं रखते। ऐसे में वे सीधे पेटीएम से चालान का मौके पर ही भुगतान कर सकेंगे। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यह डिजिटल की पहल है। आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इस व्यवस्था से मौके पर चालान के जुर्माने की अदायगी करने से वाहन चालकों का काफी समय भी बचेगा। हालांकि उन्होंने साफ किया कि पहले से जो चालान भुगतने की जो व्यवस्थाएं हैं, वह भी चालू रहेंगी।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426