Friday, 11 April 2025

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में एनएच 43 सुरखी टैंक में देर रात दो ट्रकों की आपस भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं 3 को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है हादसे का कारण ओव्हर टेक करना है। दुर्घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

नरसिंहपुर । तेंदूखेड़ा के घोघरा नाले के पास देर रात बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पंडित विष्णु शर्मा पर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। हमले में जिला उपाध्यक्ष विष्णु के पीठ एवं जांघ समेत शरीर पर कई जगह वार किया गया। जिसके बाद भाजपा नेता को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं भाजपा नेता विष्णु ने अपने बयान में कांग्रेस विधायक पर जान से मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया किसी बाईक पर सवार होकर किसी शादी से लौट रहे थे जिसके बाद तेंदूखेड़ा घोघरा नाके के पास कुछ लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। सांसद राव उदय प्रताप सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, पूर्व जनपद सदस्य राजीव अग्रवाल घायल विष्णु शर्मा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

सतना । NH- 7 के पास तेज रफ्तार कार और मुरम से भरे डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस ​भीषण सड़क हादसे में 2 महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमें मां, बेटा और बहन भी शामिल हैं, वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पहुंची 108 वाहन ने घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में इलाज के लिए के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कटनी जिले का रहने वाला अवस्थी परिवार कार (क्रमांक एमपी 20 बीए 8106) से प्रयागराज अस्थि विसर्जन के लिए गया हुआ था। बुधवार को सभी लोग कार से लौट रहे थे और जैसे ही वे खुटहा गांव पहुंचे अमरपाटन से बेला की ओर आ रहे मुरम से भरे डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। इलाज के दौरान शेखर तिवारी पिता प्रेम लाल तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़घर थाना इदवार जिला उमरिया की भी मौत हो गई।
मारूती ओमनी बैन चालक मृतक नितरंजन अवस्थी पिता गोरेलाल अवस्थी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम शैलया थाना बरही जिला कटनी, मृतक रंजना तिवारी पति शेखर तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बड़घर थाना इदवार जिला उमरिया, कुसुम बाई अवस्थी पति गोरेलाल अवस्थी उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना बरही जिला कटनी।
घायल- राजकुमार अवस्थी पति अंबिका अवस्थी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना बरही जिला कटनी, कल्याणी अवस्थी पति अंबिका अवस्थी उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना बरही जिला कटनी, सत्य प्रकाश अवस्थी पिता गोरेलाल अवस्थी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना बरही जिला कटनी।

धार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को दोपहर 2.50 बजे भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए धार आ रहे हैं।
उनके आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के खासे इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री की सभा के लिए जो मंच बनाया गया है वह देश भक्ति पर आधारित है।
सभा की तैयारी को अंतिम रूप देने के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह सोमवार को धार पहुंचे। इस आयोजन को लेकर पिछले पांच दिनों से विशेष रूप से जिला मुख्यालय पर तैयारियां चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को धार आने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के कारण उनका यह दौरा निरस्त हो गया था।
प्रधानमंत्री इंदौर से दोपहर 2.25 निकलकर दोपहर 2.50 बजे धार हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां 1 घंटे रुकने के बाद दोपहर 3.55 पर इंदौर के लिए रवाना होंगे।
धार में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे पटवारी
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धार दौरे पर आएंगे। उनकी अगवानी और विदाई के लिए सरकार ने खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी को मिनिस्टर इन वेटिंग घोषित किया है। पटवारी इंदौर विमानतल पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे और विदाई के समय भी मौजूद रहेंगे।

  • R.O.NO.13129/83 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13129/83 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed