panchayattantra24.-रायपुर। यूट्यूब ब्लॉगर अपनी TRP बढ़ाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते रहे है, इस बार कई यूट्यूब चैनल वालों ने यह खबर चलाई कि छत्तीसगढ़ में सीएम बदलने जा रहे है, जनता से रिश्ता ने इसकी हकीकत का पता लगाया तो पता चला कि छत्तीसगढ़ सरकार से पैसा ऐंठने के लिए ऐसी अफ़वाह फैलाई जा रही है,ताकि बड़ा पैकेट सरकार से मिल सके, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया के बदले जाने की खबर पूरी तरह अफ़वाह है, राजनीतिक पैंतरेबाज़ी कर कुछ साजिश कर्ता ऐसे समाचार परोस रहे है कि भारतीय जनता पार्टी का आलाकमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे उनसे ही पूछकर मुख्यमंत्री बदलने की योजना बना रहे है,भारतीय जनता पार्टी लंबी पारी राजनीतिक में खेलने वाली पार्टी मानी जाती है, अपने विचार और अपनी कार्यशैली के लिए मशहूर भारतीय जनता पार्टी अपने विचार को कभी बेचती नहीं है या जल्दी बदलती नहीं आयाराम गयाराम की नीति पर भरोसा भी जल्दी नहीं करती है। ऐसे में कुछ चैनल अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री बदलने की योजनाओं का समाचार तरह तरह एंगल से अपने यूट्यूब चैनल में दिखाकर अफवाह फैला रहे हैं लेकिन कोई भी राजनीतिक सूत्रों में ऐसा नहीं बताया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं दिखती है। भारतीय जनता पार्टी समीक्षा ज़रूर करती है समीक्षा करने के उपरांत अपने मंत्रियों का विभागों का बँटवारा या हेरफेर वह ज़रूर कर सकती है। लेकिन बड़ा बदलाव यूट्यूब चैनल के समाचार वाचक को बताकर या पहले से योजना को ख़ुलासा कर क़तई नहीं करती है।
अपने अपने नेताओं के सामने अपना नंबर बढ़ाने के लिए कुछ यूट्यूब चैनल सनसनी फैलाने के उद्देश्य से पूरे राज्य में यह उपाय अपना रहे है। जानकार यह भी मानते हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा या परिवर्तन होगा तो उसकी सूचना किसी को कानोंकान ख़बर नहीं होती है। लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी अचानक निर्णय लेती आ रही है। जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं होती है। छत्तीसगढ़ के कुछ यूट्यूब वाले इस तरह की ख़बर चलाकर मात्र अफ़वाह फैलाने का कार्य कर रहें, दूरदूर तक कोई सच्चाई अभी नज़र नहीं आ रही है, मंत्रियों को डराने चमकाने उनके ख़िलाफ़ ख़बर छापने का काम पहले से ही अख़बार के पन्नों में छपता रहा है अब वही काम यूट्यूब ब्लॉगर भी करने लग गए है।
भारतीय जनता पार्टी के बड़े सूत्र बताते हैं कि बीजेपी कभी भी पहले किसी को भी अपनी रणनीति को नहीं बताती है, दिल्ली के सूत्र बता रहे हैं छग भाजपा के सबसे बड़े नेता डॉक्टर रमन सिंह जो गृहमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी जी के सबसे विश्वसनीय सबसे बड़े चहेते नेता के रूप में जाने जाते हैं, वे गंभीर और शांत है, भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान की नज़र में सबसे क़ाबिल और शोहरत वाले चेहरा के रूप में पहचाने जाते हैं। अफवाह फैलाने वाले सभी यूट्यूब ब्लॉगर अपने कामोबेस एक मानसिकता के तहत ही अपने समाचार चैनल को चलाते हैं जिसका सच्चाई से दूर दूर से कोई रिश्ता नाता नहीं है जनता से रिश्ता ने अपनी जाँच पड़ताल में पाया कि ऊपर से लेकर नीचे तक किसी प्रकार की ऐसी कोई आंतरिक हलचल नहीं है। लेकिन बीजेपी में राजनीतिक करवट कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
