Wednesday, 17 September 2025

K. W. N. S. - मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुँच गए है | आज ही वे राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे | बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिरने के बाद छत्तीसगढ़ से पार्टी आलाकमान को काफी उम्मीदे है | लिहाजा छत्तीसगढ़ से नामाकिंत होने वाले राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला बुधवार शाम तक हो सकता है l

बताया जाता है कि पार्टी आलाकमान छत्तीसगढ़ से उम्मीदवारी करने वाले दो नेताओं के नामों पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में लेगा | इस बारे में सूत्र बता रहे है कि कांग्रेसी नेता करुणा शुक्ला , वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा , प्रदेश सचिव गिरीश देवांगन , वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और प्रियंका गांधी का नाम छत्तीसगढ़ से प्रस्तावित है | जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दिल्ली तलब किया गया है | मध्यप्रदेश में मौजूदा राजनैतिक संकट के मद्देनजर कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग की संभावना नजर आ रही है |

फ़िलहाल दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य की कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है | माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में मौजूदा राजनैतिक समीकरण के चलते कांग्रेस की जीत की संभावना काफी कम हो गई है | ऐसे में छत्तीसगढ़ में एक स्थानीय और एक बाहरी प्रत्याशी को कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में उतार सकती है | यहां दोनों ही सीटों पर उसकी जीत सुनिश्चित है | जबकि मध्यप्रदेश में मामला मजधार में अटक गया है | 

उधर मुख्यमंत्री बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के मुद्दे पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है | एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ,  हमने हमेशा देखा है कांग्रेस से जाने वाले लोग हमेशा गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं और ऐसे अनेक उदाहरण हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा- कुछ तो मजबूरियां रहीं होगी, कोई यूं ही बेवफा नहीं होता।

यह भी बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में सियासी संकट के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी से बचने के लिए निगम मंडलों में नियुक्ति पर जोर दिया जा रहा है | जानकारी के मुताबिक राज्य में कांग्रेसियों को रेवड़ी बटने का काम जल्द शुरू हो सकता है | प्रदेश के ज्यादातर निगम मंडलों में दस्तक देने के लिए बड़े पैमाने पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दांव खेला है | सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने पहले लोकसभा चुनाव फिर नगरीय निकाय और अब पंचायत चुनाव का हवाला देकर कांग्रेस ने नियुक्तियां टाल दी थी | लेकिन अब मध्यप्रदेश जैसा सियासी संकट अन्य राज्यों में ना फ़ैल जाए , इसके चलते कांग्रेस सतर्क हो गई है | जानकर बता रहे है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सभा उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेने के बाद निगम मंडलों में नियुक्ति की सूची पर भी पार्टी आलाकमान की मुहर लगवा सकते है |

K. W.N.S. - मध्य  प्रदेश की सरकार पर दिल्ली से भोपाल तक सियासी महाभारत जारी है. इस बीच मंगलवार को यानी होली के दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. इस बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया एक या दो दिन में शामिल होंगे बीजेपी में शुत्रो के अनुशार और औपचारिक तौर पर बीजेपी में उन्हें शामिल किया जाएगा l

दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की हो रही ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी को राज्यसभा चुनाव पर चर्चा करनी है. कहा ये भी जा रहा है कि सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेजने जा रही है. ऐसे में उनके नाम का ऐलान भी इस बैठक में हो सकता है l

बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, विजय राहठकर समेत कई नेता पार्टी हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी चुनाव समिति की बैठक के बाद संसदीय दल की बैठक होगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता मौजूद होंगे l

 K. W. N. S. -  नई दिल्ली l होली से पहले बैंक से जुड़े काम जल्दी निपटा लें वरना आपकी होली खराब हो सकती है। बैंक की हड़ताल, होली की छुट्टी और साप्ताहिक अवकाश की वजह से आने वाले हफ्ते में बैंकों का शटर नहीं उठने वाला। आठ मार्च से बैंक 8 दिनों के लिए बंद रह सकते हैं। 
बता दें मार्च में होली की छुट्टी के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल भी है। होली का मजा किरकिरा न हो इस लिए 8 मार्च से पहले आप बैंक से जुड़े का निपटा लें। बैंक यूनियनों की प्रस्तावित 3 दिन की हड़ताल, होली की छुट्टी और शनिवार-रविवार के कारण करीब आठ दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि मार्च में कब और क्यों रहेंगे बैंक बंद ताकि आपको अपने कामों के लिए शेड्यूल तय करने में आसानी हो...
दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक तीन दिनी हड़ताल पर जा सकते हैं। नौ और दस फरवरी को होली की छुट्टी है। इससे पहले आठ फरवरी को रविवार के कारण बैंक बंद होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अगर 11-13 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो बैंक लगातार 8 दिन बंद रह सकते हैं। इसकी वजह है कि ​तीन दिन की हड़ताल के बाद 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और उसके बाद 15 मार्च को रविवार पड़ रहा है, यानी अगर हड़ताल हुई तो बैंकों में लगातार 8 दिन तक कामकाज प्रभावित रहेगा।
कुल 14 दिन बंद रह सकते हैं बैंक 
वहीं अगर मार्च में छुट्टियों की बात करें तो आरबीआई के मुताबिक इस महीने बैंकों में 6 छुट्टियां पड़ रही हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 7 सप्ताहिक छुट्टियां पड़ रही हैं। यानी मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। 

K. W. N. S. - रायपुर, 15 फरवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 14 फरवरी को अपने अमेरिका प्रवास के दौरान बोस्टन में रहें जहां उनकी मुलाकात मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी और सोलन स्कूल आॅफ मेनेजमेंट के प्रोफेसर श्री स्काॅट स्टर्न और सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव के सीईओ श्री माइकल ग्रीन से हुई। इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ राज्य के इकोनाॅमिक एवं सोशल इंडेक्स, सोशल इकानाॅमी सर्वे और सोशल आॅडिट सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। यह चर्चा इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण रही कि इसके पहले इस विषय पर इतने बड़े स्तर में सोशल इकोनाॅमिक इंडेक्स के अध्ययन पर काम नही किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि इनके अध्ययन से राज्य सरकार को नई नीति तैयार करने में मदद मिलेगी।
   प्रोफेसर स्काॅट स्टर्न ने इस अवसर पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया। जिसमें उपरोक्त आर्थिक-सामाजिक इंडेक्स के सर्वे के माध्यम राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के आर्थिक विकास पर अध्ययन कर उनके विकास के लिए नए प्रोग्राम और नीति आदि तैयार करने में मदद मिलेगी ताकि ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके और लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। इसके माध्यम से प्रमुख रूप से रोजगार उपलब्ध कराना एवं एक वैज्ञानिक अध्ययन के माध्यम से आर्थिक सुधार पर कार्य करने के लिए यह अच्छे उपाए साबित होंगे।
     इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे सुपोषण अभियान, हाॅट-बाजारों और शहरी स्लम इलाकों में चलित अस्पताल तथा बस्तर क्षेत्र में पिछले 15 सालों से बंद पड़े लगभग 300 स्कूलों को फिर से प्रारंभ करने और महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में दिए जा रहे विशेष ध्यान को बड़ा कदम बताया। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख सोशल इंडेक्स के बारे में जानकारी दी।
      इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, सीएसआईडीसी के एमडी श्री अरूण प्रसाद सहित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत आईएएस अधिकारी सुश्री एम.गीता भी उपस्थित रहीं।
R.O.NO. 13259/163
  • RO No 13286/151 "
  • R.O.NO.13259/163 " B

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed