Wednesday, 05 February 2025

K.W.N.S. _ दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक कई कारणों से चर्चा में रही हैं | वे लंबे समय बाद एसिड अटैक सर्वाइवर की संवेदनशील कहानी के साथ दर्शकों के सामने हैं हालांकि वे जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ स्टूडेंट्स का समर्थन करने पहुंची तो सोशल मीडिया पर एक धड़े ने उनकी फिल्म को बायकॉट करने की धमकी दे डाली | बीजेपी के कई नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी उनके इस कदम की आलोचना की और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया | हालांकि तमाम विवादों के बावजूद फिल्म लोगों के बीच पॉजिटिव संदेश भी दे रही है |  दीपिका की फिल्म ने उत्तराखंड सरकार को काफी प्रभावित किया है और राज्य की सरकार ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा की है | स्टेट वुमेन एंड चाइल्ड वेल्फेयर मिनिस्टर रेखा आर्या ने इस स्कीम की घोषणा के दौरान कहा ,  सरकार एक पेंशन स्कीम की शुरुआत कर रही है जिससे हर महीने एसिड अटैक के बाद अपनी जिंदगी काट रहे लोगों को 5000-6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे अपनी जिंदगी को गरिमापूर्ण तरीके से जी सकें | 

रेखा आर्य ने बताया कि जल्द ही सरकार पीड़िताओं को 5000 से 6000 रुपए महीना देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने जा रही है | इस दौरान उन्होंने छपाक फिल्म को लेकर हो रहे विरोध कहा कि यदि यह फिल्म सच्चाई पर आधारित है और एसिड अटैक पीड़िता को इसमें कोई आपत्ति नहीं है तो इस फिल्म को बनाने और देखने में कोई हर्ज नहीं है |  

फिल्म प्रमोशन्स के दौरान दीपिका ने बताया था कि वे स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान इस कहानी से काफी प्रभावित हुई थीं | इस फिल्म के टाइटल ट्रैक लॉन्च इवेंट के दौरान वे एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल के साथ भी नजर आईं थीं | बता दें कि ये फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है | इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में विक्रांत मैसी का भी अहम रोल है | 

 K. W. N. S - रायपुर। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों पर हमला करने वालों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है. जिसमें 9 छात्रों की पहचान की गई है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि पुलिस के खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि जेएनयू हिंसा में लेफ्ट से जुड़े छात्रों का हाथ था. ये लोग राष्ट्रीय राजनीति में लोगों को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. ये पूरी साजिश लेफ्ट की थी. जो बेनकाब हो गए हैं l

डॉ .रमन सिंह ने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर लगातार राष्ट्रीय स्तर में चर्चा में रहा है, कि नाकाबपोश कौन थे ? जिन्होंने हिंसा की. अलग-अलग आरोप प्रत्यारोप लगाए गए. लेकिन आज सच्चाई देश के सामने आ गया है. वही सच्चाई जिसको लोग जानते थे, कि जेएनयू में हिंसा हो रहा है, तो निश्चित रूप से लेफ्ट के ऑर्गनाइजेशन से जुड़े छात्र संगठन के छात्र की ही जवाबदारी होगी l

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने सभी तथ्यों को साफ किया. जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो गया है. 7 लेफ्ट समर्थक युवकों के चेहरे बेनकाब हुए हैं. देश ने देखा कि किस प्रकार ये षडयंत्र कर उस विश्वविद्यालय में न केवल राष्ट्रीय राजनीति में लोगों को बदनाम करने की कोशिश की हैं. ये पूरी साजिश लेफ्ट की है. लेफ्ट के समर्थक जो छात्र संघ को लोग है उनका लगातार हिंसा फैलाने में योगदान है, तो निश्चित रूप से इस पूरे विषय को लेकर अब सारे तथ्य सामने आ चुके हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने जो जानकारी दिए है, वो पर्याप्त हैं l

 
महाराष्ट्र । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर नागपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. नितिन राऊत के समर्थन में प्रचार सभा को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में सीएम बघेल ने कहा- नागपुर के प्रत्येक जन-जन में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन की आहट झलक रही है।  

 K. W. N. S. - दिल्ली l देश के चुनाव आयोग ने महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है l इन राज्यों के चुनाव के साथ ही 18 राज्‍यों की 64 सीटों पर भी उपचुनाव कराये जाएंगे l

खास बात ये है कि इस बार चुनाव आयोग ने होने वाले चुनाव में उम्‍मीदवारों के खर्च की सीमा 28 लाख रुपये तय कर दी है lइससे ज्यादा खर्च करने वाले उम्मीदवारों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा l

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इन चुनावों में  उम्‍मीदवारों के चुनावी खर्चे पर निगरानी रखी जाएगी. इतना ही नहीं उम्‍मीदवारों को 30 दिन में खर्च का हिसाब देना होगा lउम्‍मीदवार 28 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते l

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed