Friday, 18 October 2024

 

रायपुर । प्रदेश भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर के पास ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दरअसल एकात्म परिसर कार्यालय के पास की ये घटना है। आज दोपहर में अचानक शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गयी। घटना वाली जगह से चंद ही कदमों की दूरी पर बीजेपी दफ्तर है। वहीँ दूसरी तरफ मेड़िकल कॉम्प्लेक्स की दुकान है। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को हुई तो आसपास के दूकान वालों की मदद से आग को बुझाया गया। हालांकि इस आगजनी में अच्छी बात ये रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं और एक बड़ी घटना होते होते रह गयी ।

 
रायपुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद गुटों में बंटी भाजपा इस जीत के बाद पूरे जोश में नजर आ रही है. पूर्व सीएम रमन सिंह इस जीत के बाद एक बार फिर सूबे के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही उन्हें आईना देखने की सलाह दी है।     
रमन सिंह ने कहा कि देश नए युग मे प्रवेश कर रहा है. नया इतिहास रचा गया. यह दूसरा अवसर है जब किसी राजनीतिक दल को अपने बूते सरकार बनाने का अवसर मिला. इस जीत के महानायक नरेंद्र मोदी और अमित शाह का मैं छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूँ. यह चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण था. बीजेपी पहली बार 303 के आकंड़ों पर पहुँची है. वंशवाद की राजनीति को देश की जनता ने नकार दिया है. हर वर्ग का समर्थन नरेंद्र मोदी को मिला है. आज पूरे देश मे बीजेपी के भीतर उत्साह है।    
सीएम भूपेश बघेल के ऊपर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 9 सीट जितने से पहले भूपेश बघेल दावा कर रहे थे कि जिसकी विधानसभा होती है, जिसकी सरकार होती है लोकसभा में नतीजे उसके फेवर में आता है. लेकिन क्या हुआ. 5 महीने के उनके कार्यकाल को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकारा है. बदलापुर की सरकार वाली मानसिकता छत्तीसगढ़ में चल नहीं सकती. एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा था कि यदि 7 सीट बीजेपी जीतती है तो हमे समीक्षा करने की जरूरत है. भूपेश देश मे जहां जहां गए कांग्रेस का बट्टा बैठ गया. अमेठी में राहुल को जीता नहीं पाए, भोपाल में दिग्विजय हार गए. लखनऊ पहुँच गए वहां भी हार मिली कांग्रेस की लुटिया डुबो दी. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी हार दुर्ग से हुई जो उनका गढ़ है. भूपेश बघेल की अपनी बूथ में, विधानसभा में कांग्रेस चुनाव हार गई. विधानसभा में 68 सीट पर जितने के बाद लोकसभा चुनाव में 66 विधानसभा में बीजेपी को बढ़त मिली।     
रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को आइना भेजा था. अब एक बार उस आईने में अपना चेहरा देख लें. ट्वीट पर कमेंट कर लिखा था कि अरे प्रधानमंत्री जी रिजल्ट का इंतजार कर लेते अभी से झोला उठाकर चल दिये. झोला उठाकर जाने की जरूरत अब उन्हें है. इस चुनाव में बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. भूपेश बघेल राष्ट्रीय स्तर के नेता बनने का ख्वाव देख रहे थे. इस चुनाव में कई बड़े नेताओं की हार हुई है. छत्तीसगढ़ में 5 महीनों में लोगों का भ्रम टूट गया है।     
उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी की जीत है. ये राष्ट्रभक्तो की जीत है. छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं ने अपनी एकजुटता और शक्ति दिखाई है. ये संदेश दिया है कि हम जनता का विश्वास जीत सकते हैं. केंद्र की राजनीति से जुड़े सवाल पर कहा कि मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूँ इस आधार पर मुझे बड़ी जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व में है ही, पहले चरण के मतदान में कार्यकर्ताओं के मन मे दबाव था. नक्सलियों के डर की वजह से कार्यकर्ता घर से पूरी तरह से निकल नहीं पाए. 2018 के चुनाव में कांग्रेस के झूठे वादे उनके घोषणा पत्र को देखकर लोगों ने वोट दिया था लेकिन ये अब भ्रम टूट गया है. हमारी अपनी भूमिका होगी. राज्य के विकास के लिए छत्तीसगढ़ के सांसदों की अहम भूमिका होगी. यहां के नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट, रेलवे के प्रोजेक्ट जैसे कई कामों में बीजेपी के सांसद केंद्र सरकार में अपनी उपस्थिति दर्जा कर राज्य के हितों का ध्यान रखेंगे।     
टिकट लड़कर चुनाव जीतते आप केंद्रीय मंत्री बनकर सुखद रिटायरमेंट ले लेते. इस सवाल के जवाब में डॉक्टर रमन सिंह ने कहा सत्ता में रहना ही राजनीति की भूमिका नहीं होती. मैं छत्तीसगढ़ में काम कर रहा हूँ. 9 सीट हम सबने जिताकर दिया है. इससे बड़ी भूमिका क्या होगी।     

रायपुर। संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू आज अचानक संस्कृति विभाग के दफ़्तर पहुँच गए. बिना की किसी ताम-झाम और पूर्व सूचना मंत्री के पहुँचने से संस्कृति विभाग में हड़कंप मच गया. खाली-खाली दफ़्तर देखकर मंत्री भड़क उठे. कई कर्मचारी और अधिकारी विभाग से नदारद मिले. नाराज मंत्री ने बड़े अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं उन्होंने इस दौरान एक घंटे तक पूरा संस्कृति विभाग घूमकर सुक्ष्मता से कार्यप्रणाली का अवलोकन किया. उन्होंने कई मामलों के सीधी जानकारी विभाग के संचालक से मांगी है. कार्यकाल के पीछे परिसर में साफ-सफाई नहीं होने को लेकर भी बेहद नाराज़गी ज़ाहिर की ।     
संस्कृति मंत्री विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि परिसर में दिल्ली हाट की तरह छत्तीसगढ़ हाट तैयार करना है. छत्तीसगढ़ हाट में पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों का मंच है. विभाग में स्थानीय कलाकारों को तवज्ज़ों मिलनी चाहिए. यह परिसर सिनेमावालों का नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी ज़वाबदेही खुद तय करें. उन्होंने कहा कि जो काम नहीं करेगा उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारी शिकायतें संस्कृति विभाग से जुड़ी उन्हें मिली है. शिकायतों पर सही जवाब और जानकारी आप लोगों ने नहीं दी तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मैं सभी मामलों की पूरी गहराई के साथ समीक्षा कर रहा हूँ।     

रायपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाबी आईना भेजा. आईना भेजने का साथ ही उन्होंने तंज कसते हुआ कहा कि उम्मींद इसमें आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर दिखेगी. दरअसल अमित जोगी ने लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कटाक्ष किया है।      
अमित जोगी ने भूपेश बघेल को आईना भेजने के बाद ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, आपको भेंट स्वरूप गुलाबी आईना भेज रहा हूँ. आपने पीएम नरेन्द्र मोदी को आईना भेंट किया था. अब मैं आपको जनता कांग्रेस की ओर से गुलाबी आईना तोहफ़ा स्वरूप भेज रहा हूँ. पाटन सहित प्रदेश की जनता ने कल आपको आपकी सरकार की जो तस्वीर दिखाई है वह दिखेगी.  अमित जोगी ने मुख्यमंत्री को यह आईना ऑनलाइन ऑडर से उनके रायपुर स्थित सीएम हाऊस के पते पर भेजा है।      

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed