Friday, 18 October 2024

 
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देने का सिलसिला जारी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को भाजपा को अभूतपूर्व जीत की ओर ले जाने के लिए बधाई दी है. आडवाणी ने अमित शाह और बीजेपी के सभी लगनशील कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की है । 
आडवाणी ने अपने ट्वीट में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और भाजपा अध्यक्ष की, हर मतदाता तक पार्टी के संदेश को पहुंचाने के लिए तारीफ की है. आडवाणी ने रुझानों में बीजेपी के गठबंधन को मिलने वाले प्रचंड बहुमत को लेकर खुशी जताई और लिखा कि इतने बड़े और विविधता भरे देश में चुनाव प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अच्छा महसूस हो रहा है. इस चुनाव को कराने में भागीदार सभी एजेंसियों को मेरी मुबारकबाद. उन्होंने अपने ट्वीट में भारत के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है । 

 
 
रायपुर  ।  रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी को बधाई दी है । लोगों में जो अंदर करंट था वो हम लोगों के खिलाफ गया है. भाजपा का राष्ट्रवाद का मुद्दा काम कर गया. हार की वजह मैं कोई चूक नहीं मानता । 
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे अपने समर्थकों के साथ सेजबहार मतगणना स्थल पहुंचे. मीडिया से उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि देश का जो ट्रेंड चल रहा है उस ट्रेंड से हम भी अछूते नहीं रहे ।  असफलता का आशय यह है कि सफलता के लिए पूरा प्रयास नहीं हुई. हममें कुछ कमियां थी या उन चीजों को हम लोगों तक अपनी सरकार के उपलब्धियों को जनता तक नहीं पहुंचा पाए ।  लेकिन जिस प्रकार से देश के अंदर करंट चल रहा था. भाजपा को लोगों ने बड़ा जनादेश दिया है । 
हार स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है. जनादेश को स्वीकार करना हमारा फर्ज है. रायपुर लोकसभा में 9 विधानसभा है. इसमें लगभग 14 लाख वोट है. आज की स्थिति को देखा जाए तो करीब 4 लाख वोट से हार मिली. मतों का अंतर इतना होगा हमें बिल्कुल एहसास नहीं था. लेकिन जब अंदर करंट होता है तो यही स्थिति निर्मित होती है । 

 
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में वन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में इसके लिए सरगुजा, रायपुर और बस्तर में कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में 28 मई को, रायपुर में 29 मई को और बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में 30 मई को इस कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वयं, वन मंत्री, मुख्य सचिव तथा क्षेत्र के मंत्रीगण, विधायक, कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मंडलाधिकारी, वन और राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि कार्यशाला में वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की विस्तृत और स्पष्ट जानकारी दी जाए, जिससे इस अधिनियम का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से हो सके। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अधिनियम के अनुसार सभी पात्र व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टे दिए जाएं। उन्होंने सामुदायिक वन अधिकार पट्टे देने के निर्देश भी बैठक में दिए। सीएम बघेल ने वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत, जनपद और जिला स्तर पर गठित समितियों का पुनर्गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टे के लिए निरस्त किए गए आवेदनों पर फिर से विचार किया जाए। बघेल ने मानसून के पहले वन क्षेत्रों के गांवों में ग्राम वन समितियों के माध्यम से सब्जी और फलों के बीज वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अचानकमार अभ्यारण्य और कांगेर वेेली में फलदार वृक्षों की प्रजातियों के बीज का हवाई छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनों में मानसून के पहले बीजों का छि?काव किया जाए, जिससे आने वाले समय में बंदर, भालू, शूकर जैसे पशुओं के लिए जंगल में ही आसानी से भोजन उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने राजस्व सचिव को निर्देश दिए कि सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का निपटारा लोक सेवा गांरटी अधिनियम में निर्धारित की गई समय-सीमा में निराकरण तथा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.के.खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव डी.डी.सिंह, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के ग्रामीण विकास के सलाहकार प्रदीप शर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 
 
रायपुर । लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए आज वोटों की गिनती की जा रही है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव हुए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 8 बजे से सभी सीटों पर मतों की गणना जिला मुख्यालयों में शुरु हुई रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए रायपुर के सेजबाहार और बलौदाबाजार में वोटों की गिनती की जा रही है शुरुआती रुझानों में ही रायपुर लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है पहले कुछ राउंड तक दोनों एक दूसरे पर बढ़त बनाते रहे लेकिन तीसरे राउंड के बाद सुनील सोनी ने 44 हजार मतों की बढ़त बना ली थी।
भूपेश व रमन की प्रतिष्ठा दांव पर
एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिर वह पल आ ही गया, जब देश में किसकी सरकार बनेगी, यह तय होने जा रहा है। जहां तक बात छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों की है तो यहां सीएम भूपेश बघेल व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। कांग्रेस जहां प्रदेश में सरकार बनाने के बाद एक के बाद एक लिए कई फैसलों के दम पर अधिक से अधिक सीटें मिलने का दावा कर रही है, वहीं भाजपा का मानना है कि परिवर्तन की लहर में कांग्रेस प्रदेश में आई है। जनता लोकसभा चुनाव में उसे एक बार फिर बुलंदियों पर ले जाएगी।
कांग्रेस कंट्रोल रूम से रख रही पूरे प्रदेश पर नजर
कांग्रेस ने मतगणना पर नजर रखने के लिए प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कंट्रोल रुम बनाया है वहा से दो टीम मतगणना के दौरान भी हर जिले से लगातार रिपोर्ट ले रहीं है।
वॉकी टॉकी लेकर घूम रहे कंट्रोल रूम के सदस्य
कंट्रोल रूम में 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए 11 पदाधिकारियों को बैठाया गया है। इन सभी को वॉकी टॉकी दिया गया है, जिसे वे अपने साथ लेकर घूमते हैं, ताकि उनसे संबंधित लोकसभा क्षेत्र की सूचना चौबीस घंटे ली और प्रेषित की जा सके। हर जिले के एक-एक पदाधिकारी को भी वॉकी-टॉकी दिया गया है, जिससे रिपोर्ट ली जा रही है। कंट्रोल के सदस्यों ने बताया कि वॉकी टॉकी से बात करने पर टेपिंग का डर नहीं रहता है।
भाजपा कार्यालय में चुनाव परिणाम देखने लगाया गया बड़ी स्क्रीन
रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में चुनाव परिणाम को लेकर खासा तैयारी की गई है. कार्यालय के दूसरे तल पर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इसके साथ ही मीडिया के लिए मीडिया सेंटर भी बनाया गया है. जहां लोकसभा चुनाव के परिणामों को देखा जाएगा। गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों आने वाले है। जिसको लेकर देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है। इस चुनाव के एग्जिट पोल भी आ चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। हालांकि लगभग हर बड़ी पार्टी अपने अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रही है।
मतगणना के लिए 12 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी
11 लोकसभा की मतगणना सभी 27 जिलों में संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित कुल 12 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा 90 आरओ और एआर के साथ ही इतने रिजर्व की भी ड्यूटी लगी है। मंगलवार को बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने उक्त जानकरी दी। उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त है। ईवीएम मशीन जहां रखी गई हैं, उनको प्रोजेक्टर में भी दिखाया जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों को मतगणना स्थल पर अपने एजेंट नियुक्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक विधासभा क्षेत्र की काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक प्रत्याशी का सिर्फ एक एजेंट ही नियुक्त होगा। मतगणना स्थल पर किसी को भी इलेक्ट्रॉनिक सामान या पेन अथवा पेंसिल तक ले जाने पर प्रतिबंध है। इसमें मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स शामल हैं। जांच करने के बाद ही चाहे वह अधिकारी कर्मचारी हो या राजनीतिक व्यक्ति, प्राधिकार पत्र के साथ ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग की सभी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इस बार वोटर हेल्पलाइन एप लांच किए गए हैं, जिस पर नतीजों के रुझान अपडेट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर मॉकपोल डिलिट नहीं जाने वाली ईवीएम के मतों की गणना वीवीपैट की पर्चियों से होगी। इसके साथ ही खराब बैलेट यूनिट के वीवीपैट के पर्चियों की गिनती है। वैसे नियमानुसार प्रत्येक विधानसभावार अंतिम राउंड में पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए पहले से ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। सिर्फ व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। आरओ और एआरओ किसी भी मतगणना स्थल पर रिकाउंटिंग आदि की स्थिति उत्पन्न होने कराने के लिए स्वतंत्र हैं। बशर्ते वे गाइड लाइन के मुताबिक होनी चाहिए।
मतगणना स्थल में 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
लोकसभा चुनाव मतगणना के मद्देनजर पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। सेजबहार इलाके में स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाली मतगणना के दौरान सीआरपीएफ सहित अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के करीब एक हजार अधिकारी और जवान को तैनात किये गये है। इस दौरान मेन गेट से लेकर सभाकक्ष और मतगणना स्थल से स्ट्रांग रूम तक पुलिस और अर्धसैनिक जवानो को तैनात किया गया है, साथ ही मेनगेट से मतगणना स्थल और सभागार तक जारी कार्डधारियो को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed