Friday, 18 October 2024

 

रायपुर । राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि। दी । ट्वीट कर कहा- देश में दूरसंचार और तकनीक के प्रणेता, युवाओं के आदर्श, ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। देशहित के लिए राजीव जी के त्याग और समर्पण को यह देश कभी नहीं भुला पायेगा। आज हम सबको उनकी बहुत कमी महसूस होती है।

रायपुर । मंगलवार सुबह पांच बजे सर्किट हाउस के कॉफी हाउस में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से विस्फोट हो गया। सर्किट हाउस के किचन में ये हादसा हुआ है। इस घटना से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। विस्फोट की धमाके की गूंज से गृहमंत्री के बंगले के संतरी और जवान भी हड़बड़ा गए। सर्किट हाउस के आसपास स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री के बंगले हैं। सर्किट हाउस में वीआईपी मूवमेंट लगातार होता है। धमाके की आवाज सुनकर सिविल लाइन पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची है. पुलिस और डायल 112 की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी भी तरह से कोई घायल नहीं हुआ है। तो वहीं कॉफी हाउस संचालक डीप फ्रीजर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह बता रहा है, लेकिन आसपड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट सिंलेंडर फटने से ही हुआ है, जिसको छुपाने की कोशिश कॉफी हाउस संचालक कर रहा है। जबकि सिलेंडर फटने के बाद सिलेंडर को पीछे फेंक दिया गया है। जिस तरह से किचन की फॉल सीलिंग उखड़ी है और किचन के साथ साथ सर्किट हाउस के कॉन्फ्रें स हॉल की शीशे टूटे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि एक बड़ा विस्फोट हुआ था, हालांकि इस बात को छुपाने की कोशिश कॉफी हाउस के द्वारा की जा रही है। पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।

रायपुर । डीकेएस (दाऊ कल्याण सिंह) सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हुए करोड़ों के घोटाला मामले में कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। रायपुर पुलिस को सुनील कुमार अग्रवाल की रिमांड मिल गई है। शर्तों के साथ पुलिस को ये रिमांड दी गई है। निर्देश के मुताबिक सख्ती से पुलिस सुनील अग्रवाल से पूछताछ नहीं कर पाएगी। मालूम हो कि 64 करोड़ का लोन देने के मामले में 4 दिन पहले पीएनबी के वर्तमान उप महाप्रबंधक और तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद हालांकि दिल्ली कोर्ट ने सुनील अग्रवाल को ट्रांजिट जमानत दे दी थी। आरोप है कि सुनील अग्रवाल के कहने पर ही लोन की बैंकिग प्रक्रिया शुरू हुई थी. सोमवार सुबह सुनील अग्रवाल को रायपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया। करोड़ों रुपए के डीकेएस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक  के उप महाप्रबंधक  को गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ शिकंजा कसते हुए रायपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी जनरल मैजेनजर सुनील अग्रवाल को पीएनबी के दिल्ली सिविल लाइन स्थित बैंक परिसर से गिरफ्तार किया गया है। अग्रवाल के खिलाफ धोखाघड़ी और षडयंत्र की धार के तहत मामला दर्ज किया गया है।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed