Friday, 18 October 2024

 
रायपुर । राजधानी रायपुर उन स्मार्ट सिटीज में गिना जाए जो सड़क पक्की, साफ पानी, बिजली और अन्य संसाधनों से परिपूर्ण एक सुंदर शहर हो पर शायद नगर निगम को यह रास नहीं आ रहा है, तभी तो निर्माण के तत्काल बाद विध्वंस का नजारा देखने को मिल रहा है। बता दे कि एक ओर जहाँ लोक निर्माण विभाग समय समय पर शहर के मुख्य मार्गो से लेकर शहर के हर हिस्सों के सड़क को पक्का कर डामरीकरण कर एक बेहतर सड़क बनाने के हर प्रयास में लगी है परन्तु वही दूसरी ओर शहर के नगर निगम के अमलो को यह नापसंद तभी वे डामरीकरण सड़को को वापस खोदकर कभी पानी की लाइन और कभी कुछ वजहों से उखाड़ देता है जिससे आम जनता परेशान हो रही है।
इस छोर से उस छोर तक
निगम अमला लोक निर्माण के प्रयास की धज्जिया उड़ा रहे है। यह तस्वीर शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग घड़ी चौक के रायपुर प्रेस क्लब के सामने की है जहाँ कैसे निगम अमला पानी की लाइन बिछाने के लिए डामरीकरण को उखाड़ वापस मिटटी से ढँक दिया है तो वही ये तस्वीर है शहर के दूसरे छोर कालीबाड़ी स्थित जे.एन. पांडेय स्कूल के सामने की किस तरह से रोड को खऱाब किया गया है वही ये है सबसे व्यस्तम रोड छोटापारा की जहाँ आप देख सकते है दोनों तरफ गड्ढे कर निगम न जाने किस तरह से पानी लाइन की पाइप बिछा रही है। इस तरह डामरीकरण वाले सड़को को वापस खोदकर बिगाडऩे से राहगीरों को करना पड़ रहा है कई परेशानियों का सामना। इस तरह के सड़को पर वाहन के बैलेंस बिगडऩे की अत्याधिक संभावनाएं हैं जिससे राहगीरों के साथ कई अनहोनी हो सकती हैं।
मानसून सर पर ,सड़क बदहाल
पूरी गर्मी लगभग खत्म होने को हैं और मानसून की दस्तक होने वाली हैं पर इस तरह से सड़को के बदहाल स्थिति निगम अमले की लापरवाही को साफ़ बता रही हैं।

 
रायपुर । डीकेएस सुपरस्पेशलिटि अस्पताल के घोटाले की जांच जारी है एसआईटी ने पंजाब नैशनल बैंक के हैड क्वार्टर से लोन की फाइल की जब्त कर ली है । डीकेएस के लोन की करीब 20 से 25 पन्नो की फाईल को खंगालने टीम को पुलिस को करीब दो घंटे वक्त लगा ।
दिल्ली में गिरफ्तार पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल  के बाद रायपुर पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है । सुनीन 20 मई को रायपुर कोर्ट में उपस्थित होंगे.पुलिस उसी समय कोर्ट से उन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.कटोरातालाब पीएनबी के हेड क्वार्टर कल दोपहर बाद पुलिस की टीम पहुची थी बैंक के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई ।
डीकेएस मामले की जांच कर रहे आजाद सीएसपी नसर सिद्दीकी ने कहा कि लोन से संबंधित 20 से 25 पन्ने लोन से संबंधित मिले है । अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है.पन्नो के आधार पर देखा जाए तो लोन देने के मापदंडों का पालन नही किया गया है दस्तावेज अधूरे हैं ।

 
रायपुर । वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक तेज होने के बावजूद वैवाहिक जेवराती मांग सुस्त पड़ने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 160 रुपये सस्ता होकर 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. तो वहीं चांदी भी 625 रुपये की तेज गिरावट में 37,625 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी ।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका-चीन के संबंधों में उतार-चढाव का पीली धातु पर सीधा असर दिखाई दे रहा है. अंतरार्ष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.49 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी ।
वैश्विक तेजी के बावजूद जेवराती माँग घटने से सोना स्टैंडर्ड 160 रुपये गिरकर 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 33,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका. आठ ग्राम वाली गिन्नी  26,500 रुपये पर टिकी रही ।
सरार्फा बाजार में सोने और चांदी धातुओं के दाम इस प्रकार
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,170
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,000
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 37,625
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,820
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,500

 
रायपुर । बस्तर में कर्ज नहीं पटा पाने के चलते दो किसानों को जेल भेजे जाने के मामले पर भाजपा किसान मोर्चा ने एक जांच आज समिति को बस्तर के लिए रवाना किया है । जांच कमेटी में मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया,चंदन साहू, गौरीशंकर श्रीवास और दिलीप पाणिग्रही शामिल हैं ।
भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने कर्जमाफी की हकीकत जानने कमेटी बनाई है. जांच दल की टीम छग के पांच संभागों में भी किसानों बात कर प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौपेंगा. जांच समिति के सदस्य बस्तर में गिरफ्तार किसानो तुलाराम मौर्य और सुखदास से बात करेगी. जिसके लिए सदस्यों की टीम रवाना हो चुकी है ।
बस्तर के लिए रवाना हुए जांच दल के सदस्यों ने कहा कि
सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया है. बड़ी संख्या में किसानों का कर्जा माफ नही हुआ है. कर्ज नही पटाने वाले किसानों को जेल डाला जा रहा है.भाजपा ने इसे गंभीरता से लिया है इसलिए जांच दल बनाया गया है. हम वहां जाकर गिरफ्तार हुए किसानों से बात करेंगे इसके अलावा अलग अलग जगह जाकर किसानों से बात कर कर्जमाफी की वास्तविकता जानी जाएगी ।
गौरतलब हो कि बस्तर के सैकड़ों किसानो ने केसीसी के तहत बैंक से लोन ले रखा है. उन्हीं में से बस्तर ब्लॉक के ग्राम भाटपाल के किसान तुलाराम मौर्य और ग्राम बस्तर के रहने वाले किसान सुखदास ने जगदलपुर के धर्मपुरा स्थित स्टेट बैंक से ड्रिप एरिगेशन के नाम पर 10 लाख और 4 लाख रुपये का लोन लिया था. जिसे पटाए नहीं जाने पर जेल भेज दिया गया था ।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed