Friday, 18 October 2024

 
 
 
 
 
 
 
रायपुर । छत्तीसगढ़ के आम आमदी की कमाई को लूटने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। अब तक प्रदेश में चिटफंड में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ 163 मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को अनियमित वित्तीय कंपनियों (चिटफंड कंपनी) के द्वारा किए गए अपराधों की विवेचना के दौरान संबंधित कंपनियों के ज्ञात संपत्ति की कुर्की न्यायालय के माध्यम से कराये जाने के संबंध में एडीजी अशोक जुनेजा ने बैठक ली। इसमें सभी 27 जिलों के नोडल अधिकारियों को चिटफंड कपंनियों की संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश दिया गया। जुनेजा ने अधिकारियों से कहा कि पीडि़तों की धन वापसी की कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। जुनेजा ने कहा कि ऐसी कंपनियां जिनकी चल-अचल संपत्ति ज्ञात नहीं है, उनके संबंध में टीम गठित कर उनकी संपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाए। छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत जुलाई 2015 से अब तक 163 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। अधिनियम में विशेष न्यायालय के माध्यम से संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान है। अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत अब तक 65 प्रकरणों में संबंधित कंपनियों की संपत्ति को चिन्हित कर संपत्ति की कुर्की के अंतरिम आदेश जिला कलेक्टर के माध्यम से जारी किया गया है। अंतिम आदेश के लिए न्यायालय के समक्ष प्रकरण पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई करें
लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े की लगातार आ रही खबरों के बीच डीजीपी ने सभी स्क्क को सख्त निर्देश जारी किया है। सभी स्क्क को संबोधित पत्र में डीजीपी ने लिखा है कि लोन दिलाने के नाम पर आ रही शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की जाये। दरअसल बस्तर में दो किसानों को जेल भेजे जाने के बाद लगातार इस बात की खबरें मीडिया में आ रही थी कि कुछ ऐसे ठग गिरोह हैं, जो किसानों को अंधेरे में रखकर लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपये वारे न्यारे कर रहे हैं। गिरोह के ये लोग अनपढ़ और मजबूर किसानों को ऋण दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ऋण राशि खुद ही हजम कर जाते हैं और बाद में मुश्किल में किसान पड़ जाते हैं। डीजीपी ने एसपी को इस बात का निर्देश दिया है कि वो अपने ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारी को अभियान चलाने का आदेश दें और ऐसे ठग गिरोह पर कार्रवाई सुनिश्चित करायें। साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर किसानों की तरफ से ठगी की कोई घटना की शिकायत दर्ज करायी जाती है, तो उस पर भी गहराई से जांच कराकर कार्रवाई की जाये। डीजीपी ने इस संबंध में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी खुद भी मंगायी है ।

 
रायपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पहली प्रज्ञा कहते हुए अपने अमरीकी नागरिकता छोड़ने पर विवश होने की बात कह दी. अमित जोगी के इस बयान के बाद सियासी बवाल मचना लाजिमी है. क्योंकि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जहां पागल कहा है तो वहीं अमेरिकी नागरिकता छोड़ने पर एक तरह अफसोस भी जता है ।
दरअसल अमित जोगी यह बातें साध्वी प्रज्ञा के उस बयान टिप्पणी करते हुए कहा जिसमें साध्वी ने नाथूराम गोडसे को देश भक्त कहा था. इसे लेकर अमित जोगी ने भाजपा और आरएसएस को ट्वीट करते हुए साध्वी प्रज्ञा को पगली प्रज्ञा लिखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है ।
देश के बाकि लोगों को छोड़िए, मुझे नहीं लगता कि @BJP4India& @RSSorg वाले भी #पगली_प्रज्ञा @PragyaThakoor को #बापू_के_हत्यारे को महिमामंडित करने के लिए कभी माफ़ कर पाएँगे।अगर भोपाल से वो भूलवश जीत जाती है, जिसकी सम्भावना कम ही है, तो भारतवासियों के लिए इससे ज़्यादा शर्म की कोई दूसरी बात नहीं हो सकती और पिछले 16 साल में पहली बार मुझे अपनी अमरीकी नागरिकता छोड़ने के बारे में सोचने पर विवश होना पड़ेगा। 

 
रायपुर । स्वास्थ्य विभाग में अपने पूरा जीवन बिताने के बाद कर्मचारी आज अपने ही इलाज और मदद के लिए दर-दर भटक रहा है. उसे मदद भी वो चाहिए जो उसके खून-पसीने की कमाई की है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन्हें पिछले 9-10 महीने से चक्कर लगवा रहे है. इतना ही नहीं पीड़ित रिटायर्ड कर्मचारी की पत्नी ने इसकी कई बार शिकायत स्वास्थ्य अधिकारियों से भी की, लेकिन कही से भी उन्हें न्याय नहीं मिला.  दरअसल सिमगा पीएससी रोहरा में नॉन मेडिकल असिस्टेंट पद पर कार्यरत योगेश कुमार शर्मा पिछले एक साल पहले से लकवा ग्रस्ति है और उन्होंने अपनी नौकरी से शारीरिक अस्वस्थता के चलते स्वेक्षिक सेवानिवृति ली ।
वे 1 अगस्त 2018 से रिटायर्ड हो गए है. लेकिन तब से लेकर आज दिनांक तक उनके पेंशन की कोई भी राशि उन्हें अब तक नहीं मिली है. इतना ही नहीं अधिकारी उन्हें ये भी नहीं बता रहे है कि इसके पीछे हो रही देरी की वजह क्या है. पीड़ित कर्मचारी की पत्नी का दावा है कि बीएमओ को 5 माह पहले पेंशन के प्रकरण लंबित होने की जानकारी दी गई. हालांकि 1 मई को छुट्टियों की राशि 3,0000 प्राप्त हुए, लेकिन ये पैसे मिलते ही लिया कर्जा उन्होंने चुकाया. पीड़ित की पत्नी का कहना है कि घर में उनके पति एक मात्र कमाने वाले थे जो अब अस्वस्थ्य है और वेतन और अन्य राशि न मिलने के कारण घर चलना तो दूर बच्चों की पढ़ाई के पैसों के लिए भी रिश्तेदारों से मदद मांगनी पड़ रही है ।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त कर्मचारी की विभाग के एक बाबू की गड़बड़ी के कारण रिकवरी निकली है, लेकिन इसकी कोई भी जानकारी रिटायर्ड कर्मचारी और उसकी पत्नी को नहीं दी जा रही है न ही प्रकरण आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में ध्यान दिया जा रहा है ।

रायपुर । जिला एवं सत्र न्यायालय में आज जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव हो रहा है। इसके लिए आज सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी लगभग 2 हजार अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। चुनाव की सरगर्मी में अधिवक्ता जो कल तक सहकर्मी थे आज आमने-सामने कड़ी टक्कर देने के लिए खड़े है, तो वही न्यायालय में भी अन्य अधिवक्ता कल शाम तक अपने-अपने दल के प्रत्याशियो के लिए वोट और सपोर्ट मांगते हुए नजऱ आये। इसी बीच अधिवक्ता आनंद मोहन ठाकुर जो की निर्वाचन अधिकारी की भूमिका मे है उन्होंने बताया कि , जिले में 2500 से भी अधिक अधिवक्ता आज इस चुनाव में मतदाता के रूप में अपना कीमती वोट देंगे इसके साथ ही प्रत्याशियों और मतदाताओं के परिचय पत्र लाने को अनिवार्य किया गया है वरना वे नहीं दे सकेंगे वोट। इसके साथ ही यह चुनाव जिला न्यायलय के पुराने भवन के भूतल के हाल में होगा साथ ही 23 पोलिंग बूथ भी बनाये गए है जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार से तकलीफ न हो सके।
अध्यक्ष सहित 54 पदों के लिए हो रहे इस अधिवक्ता संघ चुनाव में जहाँ सभी अपने द्वन्द्वियो से आगे बढऩे का सोच रहे है तो वही इस टक्कर में महिलाये भी पीछे नहीं हैं 7 वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए महिला अधिवक्तायें जोर-शोर से मेहनत कर रही हैं 7 वही इस चुनाव की गहमा -गहमी के बीच में देखना अब यह हैं कि़ किसके हिस्से में जीत होती है और किसे हार का सामना करना पड़ेगा
मोबाइल व अन्य उपकरण बैन
बता दे कि , जहाँ पोलिंग बूथ बनाया गया है वह मतदाताओं व किसी को भी तकनीकी से जुड़े सामान जैसे मोबाइल व् अन्य उपकरण लेने जाने से मना किया गया है , ताकि किसी भी प्रकार से चुनाव की गोपनीयता भंग न हो पाए।
ये है उम्मीदवार
अधिवक्ता संघ चुनाव में 11 पद के लिए 54 दावेदारी कर रहे है ये है वो अधिवक्ता : अध्यक्ष पद के लिए तो हितेंद्र तिवारी ,आशीष कुमार सोनी ,लोकेश गर्ग ,प्रदीप कुमार गिरी है ,वही सचिव पद की बात करे तो भुवन लाल साहू ,जय शिव दर्शन गिरी ,कमलेश पांडेय ,नारायण महोबिया ,शरद प्रकाश यादव ,श्रीकांत मिश्रा तो वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष की दावेदारी में रीति सोनपिपरे, ऋतु बुन्देला, रुपाली शर्मा शशि शर्मा व् सुचित्रा वर्धन जैसे प्रत्याशी आमने सामने है। 

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed