Friday, 18 October 2024

रायपुर । स्टेशन रोड की एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को वाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता था। वीडियो भी भेजता था। महिला ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो कॉल करने लगा। पुलिस ने नंबर के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक स्टेशन रोड में 53 साल की महिला रहती है। उनके मोबाइल पर कोटा का प्रतिश मेहता (40) लगातार मैसेज कर रहा था। अश्लील कमेंट्स करता था। वह वीडियो भी बेचने लगा। महिला को धमकी भी देता था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे की सेहत को लेकर अच्छी ख़बर है. चौबे के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल से आज उन्हें छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फिलहाल विश्राम गृह में अभी रुके हैं. शाम को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में मंत्री चौबे डॉक्टर अपने बेटी-दामाद के घर पर कुछ दिनों तक आराम करेंगे.  जब तक दिल्ली में रहेंगे वहीं से अपने विभाग काम-काज भी देखेंगे, साथ ही कैबिनेट बैठक या अन्य सरकारी काम के लिए फिलहाल दिल्ली से आना-जाना करेंगे।
चौबे के परिजनों ने बताया कि अब पूरी तरह से ठीक हैं. सभी के साथ मिल-जुल रहे हैं. फोन पर बात कर रहे हैं. उन्हें अपने समर्थकों ने से कहा कि वे अब बिल्कुल उन्हें लेकर चिंता न करें जल्दी वे छत्तीसगढ़ लौटकर आएंगे।
आपको बता दें कि उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान 27 अप्रेल को रविन्द्र चौबे की तबियत बिगड़ गई थी. उन्हें माइनर अटैक आया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पहले सहारा अस्पताल में भर्ती कराया था, बाद में फिर उन्हें पीजीआई में शिफ़्ट किया गया था. तकरीबन 26 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें अब छुट्टी मिल गई है. चौबे के स्वस्थ्य होने की ख़बर पर मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके जल्दी छत्तीसगढ़ लौटने की कामना की है।

 
 
 
रायपुर। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर, डीडी नगर थाना व दुर्ग जिले में लूट के वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को पुलिस के टीम ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि डीडीनगर थाना क्षेत्र में लूट के वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी देवी प्रसाद बसोर एवं मनीष बसोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले में शामिल आरोपी जावेद अहमद (27) निवासी मन्धाता प्रतापगढ़ से ग्रिफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 नग कट्टा और 2 नग कारतूस जब्त किया है। बताया गया है कि आरोपी जावेद अहमद शहर के न्यू राजेंद्र नगर और डीडी नगर थाना क्षेत्र में लूट के वारदात में शामिल था। वही जावेद अहमद ने भिलाई दुर्ग में भी पिस्टल से फायर कर कैशियर से लूटपाट किया था। पुलिस ने आरोपी देवी प्रसाद और मनीष से पूछताछ करने के बाद टीम का गठन कर प्रतापगढ़ गए थे। जहाँ से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। जिससे और भी नए मामले का खुलासा हो सकता है।

 
 
रायपुर । मदिरा दुकानों में ओवर रेटिंग पर प्रभावी नियंत्रण और राजस्व लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिए आबकारी आयुक्त तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फुटकर मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। मदिरा दुकानों में सेल्स काउटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मदिरा दुकानों में ओवर रेटिंग तथा अन्य प्रकार की गंभीर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक ए.पी.त्रिपाठी ने कार्पोरेशन के सभी महाप्रबंधको, उप महाप्रबंधकों को इस संबंध में पत्र लिखकर ओवर रेटिंग पर प्रभावी नियंत्रण करने और मदिरा दुकानों का सुचारू संचालन करने को कहा है। प्रबंध संचालक द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियुकत समस्त सुपरवाईजर एवं सेल्समेन को यूनिफार्म में ड्यूटी करनी होगी, उनके नाम का बैच तथा सी.एस.एम.सी.एल मोनो उनके यूनिफार्म में अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। यदि सुपरवाईजर या सेल्स मेन बिना यूनिफार्म के पाए जाते हैं तो प्लेसमेंट एजेंसी पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पत्र में मदिरा दुकानों में नियुक्त सुपरवाईजर तथा सेल्समैन का नाम तथा फोटो लेमिनेट करा कर ग्राहकों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि मदिरा दुकानों में जितनी संख्या में सेल्समैन नियुक्त किए गए हैं (एक रिलीवर को छोड़कर) उतनी संख्या में विक्रय काउंटर होने चाहिए तथा सभी काउंटर शाम 5 बजे से रात्रि दुकान बंद होने तक आवश्यक रूप से संचालित रहने चाहिए ।
पत्र में कहा गया है कि जिला प्रबंधक एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शाम 5 बजे से रात्रि दुकान बंद होने तक अपने प्रभार क्षेत्र की दुकानों का सतत रूप से निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाए, साथ किसी भी ओवर रेटिंग तथा अन्य प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिला प्रबंधकों को निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन प्रति माह प्रबंध संचालक को भेजना होगा। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्राय: देखा जा रहा है कि अधिकांश मदिरा दुकानों में केवल एक या दो काउंटर संचालित हैं, जबकि तीन से ज्यादा सेल्समैन वहां नियुक्त हैं। दुकानों में शाम 5 बजे से रात्रि दुकान बंद होने तक अनावश्यक भीड़ की स्थिति रहती है।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed