Friday, 18 October 2024

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 207 करोड़ स्र्पये की सिंचाई कर राशि माफ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में 16 लाख 65 हजार किसानों का लगभग 6 हजार 230 करोड़ स्र्पये का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ किया गया है।
किसानों की लगभग 15 वर्षों से लंबित सिंचाई कर की बकाया राशि को मिलाकर अक्टूबर 2018 तक का सिंचाई कर भी माफ किया जाएगा। इससे 15 लाख किसानों को राहत मिलेगी। रबी फसल लेने वाले किसानों को कोई तकलीफ न हो इसलिए रबी फसलों के लिए बंद पड़ी सिंचाई सेवाओं को तत्काल प्रभाव से पुन : प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया है।
इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को लोकसभा चुनाव की हुंकार भरेंगे। राहुल नया रायपुर के राज्योत्सव मैदान में किसानों को ऋण मुक्ति पत्र बाटेंगे। राहुल दोपहर दो बजे किसान आभार सम्मेलन में शामिल होंगे।
किसान आभार सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी की है। सम्मेलन में दस हजार से ज्यादा किसानों को लाने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने रविवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम में बस्तर से सरगुजा तक के किसान शामिल होंगे।
बघेल ने गिनाईं किसान हित की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान हित में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते बताया कि 16.60 लाख किसानों का 61 सौ करोड़ से अधिक का कर्ज माफ किया गया है। धान की खरीद 2500 स्र्पये प्रति क्विंटल किया है। 15 लाख किसानों का 207 करोड़ का सिंचाई कर भी माफ किया गया है।
इसके साथ ही बस्तर में टाटा संयंत्र के लिये अधिग्रहित 5100 एकड़ जमीन मूल किसानों को वापस किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी की भी शुरुआत की है, जिसमें छत्तीसगढ़ के ग्रामीण प्राकृतिक संसाधनों और परंपरागत संसाधनों का बेहतर प्रबंधन और दोहन करके ग्रामीण युवाओं को रोजगार तथा गांवों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा।

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन, सीटों का समीकरण नहीं सुलझा पा रहा है। प्रारंभ में 50-50 प्रतिशत सीट के फार्मूले से शुरू हुई बातचीत अभी तक बेनतीजा है।
बसपा प्रमुख मायावती को जन्मदिन की बधाई देने के बहाने दिल्ली जाकर अजीत जोगी उनके साथ चर्चा भी कर चुके हैं। इसके बाद भी दोनों दलों के नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। राज्य में लोकसभा की 11 सीटों पर कौन सी पार्टी कितनी सीट और कौन कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेगी, यह तय करने का प्रयास चल रहा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। यही फार्मूला लोकसभा चुनाव में भी अपनाने का प्रयास हो रहा है। प्रारंभिक दौर में यह संभावना जताई जा रही थी कि बसपा व जकांछ में आधा आधा की हिस्सेदारी होगी पर अब ऐसा नहीं लग रहा है। दोनों ही दल अब इस बात पर मंथन कर रहे है कि किस सीट पर किस दल का उम्मीदवार जिताऊ हो सकता है उसे ही मैदान में उतारा जाए।
शीर्ष क्रम की बैठक अब इस माह के अंत में होनी है। संभावना है कि सीटों के बंटवारे को उसी बैठक में मूर्त रूप दिया जाएगा। बसपा शीर्षक्रम मसलन मायावती से बैैठक से पूर्व जकांछ नेतृत्व एक बार अपने नेताओं संग भी सीटों की स्थिति पर मंथन करना चाहता है। गठबंधन लोकसभा चुनाव में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर केंद्र की राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाना चाहता है।
आज होगी वरिष्ठ नेताओं की बैठक : जोगी
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि बसपा शीर्ष नेतृत्व संग इस महीने के अंत में बैठक होगी और सीटों पर गणित सुलझा लिया जाएगा। कहा सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं संग चर्चा होगी और लोकसभा चुनाव के लिए अपनी स्थिति का आकलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की राय के बाद पार्टी प्रमुख अजीत जोगी मायावती संग बैठक कर सीटों का स्वरूप तय करेंगे।

रायपुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नियमित विमान से एक दिवलीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे गए है। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार रही, लेकिन भाजपा सत्ता भोगी हो गई थी। भाजपा राजनीति नहीं बल्कि व्यापार कर रही थी। चावल वाले बाबा चावल में ही भ्रष्टाचार कर रहे थे। जनता ने उन्हें विरोधी रोल चिन्हित किया है। भाजपा उससे ही नहीं उभर पा रही है ।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अंततः जनता ने सही निर्णय लेकर कांग्रेस को जीत दिलाई है। अब हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उसे पूरा करें। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं पर जो भी झुठे मुकदमे थाने में दायर हुए है उन्हें भी समाप्त किया जाना चाहिए ।

रायपुर । प्रदेश में इन दिनों बार‍िश की वजह से मौसम का म‍िजाज ठंडा हो गया है। ऐसे ही दो दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। मौसम का तापमान 10 से 12 डिग्री तक पहुंच चुका है। पूर्वी क्षेत्र में चक्रवात बने थे, जिसका असर पड़ेगा और बारिश भी हो सकती है.मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 2 दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। जिससे शहर में शीतलहर के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान में वृद्धि होगी। दो दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी हो सकती है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो सकती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रायपुर में बारिश हुई थी। जिससे ठंड बढ़ गई है।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed