Saturday, 15 March 2025

रायपुर । फरार डॉ पुनीत गुप्ता मामले पर डीकेएस अस्पताल में पुलिस ने दबिश देते हुए डिजिटल लॉकर को खोला है. इस दौरान टेकनीशियन के साथ पुलिस की टीम अस्पताल में मौजूद रही. लेकिन डिजिटल लॉकर से पुलिस को कुछ भी सबूत हाथ नहीं लगे हैं. बता दें कि लॉकर का अभी तक इस्तेमाल ही नहीं किया गया है. गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

रायपुर ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 15 लाख रुपए खाते में आने के बयान को लेकर किए गए सवाल पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने पलटवार करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से कपोलकल्पित बाते हैं. बीजेपी ने किसी मंच ऐसा बयान नहीं दिया है. मैं भूपेश बघेल को चैलेंज देता हूं कि यदि ऐसा कोई प्रमाण है, तो 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करें, मैं वचन देता हूं कि उन्हें एक करोड़ रुपए दूंगा ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के मद्देनजर उनसे 20 सवाल शुक्रवार को सुबह राजीव भवन में पत्रकारों के माध्यम से पूछे हैं. इसमें काले धन की वापसी से लेकर झीरम घाटी जांच फाइलों को नहीं दिए जाने को लेकर सवाल किए थे. इन सवालों में एक सवाल में बघेल ने नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ की जमीन से प्रधानमंत्री बनने पर प्रत्येक गरीब परिवार के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात को लेकर था. जिस पर अब रामविचार नेताम ने पलटवार किया है ।

रायपुर ।  डीकेएस हॉस्पिटल घोटाले मामले में फरार चल रहे पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. इस संबंध में रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने पुष्टि की है ।
डीकेएस हॉस्पिटल घोटाले मामले में पुलिस ने पहले डॉ. पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस से राहत मांगी थी, लेकिन पुलिस ने राहत देने से इंकार करते हुए उन्हें पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा था. लेकिन इस दिशा में डॉ. गुप्ता की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने के बाद उनके विदेश जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है ।
लुकआउट नोटिस जारी करने से पहले पुलिस ने डीकेएस हॉस्पिटल स्थित डॉ. पुनीत गुप्ता के केबिन में लगे डिजिटल लॉकर को टेक्निशियन की मदद से खोला गया था,जिसमें लॉकर में कुछ नहीं मिला. वहीं दिन के दूसरे घटनाक्रम में स्वयं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डीकेएस घोटाले से जुड़ी फाइलों के गायब होने की बात प्रेस से मुलाकात के दौरान कही. इन सबके बीच लुकआउट नोटिस जारी होने से डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है ।

रायपुर ।  स्कूल प्रबंधन की मनमानी और नियमों के खिलाफ आज छात्रों के पैरेंट्स ने राजधानी के होलीक्रॉस स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है. लगातार स्कूल की फीस, वर्दी और किताबों के नाम पर की जा रही मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोला है ।
बैरनबाजार स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लोग दिखे. तानाशाही स्कूल में इस कदर बढ़ गई है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर कुछ भी जवाब देने के लिए बचते हुए नजर आए.सुबह 8.30 से पैरेंट्स स्कूल गेट के पास जमा होने लगे इसके बाद प्रिंसीपल और प्रबंधन विभाग इस मामले पर कुछ भी जवाब देने के नहीं थे.बता दें कि होलीक्रॉस स्कूल के 1 बच्चें की सालाना फीस लगभग 8000 रूपए है लेकिन इस बार 4000 से 5000 फीस बढ़ाने के एडमिन ने निर्देश जारी किए किए हैं ।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed