Saturday, 15 March 2025

रायपुर । बार नवापारा अभ्यारण्य में ड्यूटी पर तैनात एक फारेस्ट गार्ड पर शिकारियों ने तीर से हमला कर दिया। शिकारियों ने फारेस्ट गार्ड पर तीर-धनुष से वार किया और तीर उसकी पीठ में धंस गया। घायल फारेस्ट गार्ड की पीठ में धंसे तीर को रायपुर के एक सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बड़ी ही सावधानी के साथ बाहर निकाला और फारेस्ट गार्ड की जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक बार नवापारा अभ्यारण्य के चरौदा बीट में तैनात फारेस्ट गार्ड योगेश्वर सोनवानी और चौकीदार रामजी बीट में गश्त के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें जंगल में तीर-धनुष लिए शिकारी नजर आए। दोनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो शिकारियों ने तीर से हमला कर दिया ।
एक तीर योगश्वर के कमर के ऊपरी हिस्से में जा धंसा। घटना की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई और घायल फारेस्ट गार्ड को साथ में मौजूद चौकीदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।
यहां से उसे रायपुर स्थित एमएमआई अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक तीर को बाहर निकाला और गार्ड की जान बचा ली। शिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी की जा रही है।

रायपुर ।  छत्तीसगढ केे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज छत्तीसगढ़ के सुदूरवर्ती सुकमा जिले के कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सुकमा में लोकसभा निर्वाचन के लिए स्थानीय पॉलिटेकनिक  कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी सहित डीजी नक्सल ऑपरेशन गिरधारी लाल नायक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों में की जा रही व्यवस्थाओं, ईवीएम, वीवीपेट की व्यवस्थाओं, मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने और वापसी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि विविध बिन्दुओं की जानकारी दी। साहू ने दुर्गम क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने और वापसी के लिए विशेष व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सुकमा जिले में मतदाता जागरूकता (स्वीप) के तहत् किये जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी ली।
डीजी नक्सल ऑपरेशन गिरधारी लाल नायक ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारियों को बेहतर समन्वय से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। आई जी बस्तर विवेकानंद सिन्हा ने विधानसभा चुनाव 2018 की तरह लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी कोे बेहतर समन्वय और सहयोग बनाते हुए कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के बडे पैमाने पर इंतजाम किये जा रहें है। डीआईजी सुंदरराज पी ने भी निर्वाचन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों की जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. भारती दासन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यूएस अग्रवाल सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से आए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा पुलिस अधीक्षक डी एस मरावी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, एडिशनल एसपी शलभ सिन्हा तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

रायपुर ।  डीकेएस सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में हुए घोटाले के प्रमुख आरोपी डॉक्टर पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी में देरी करने का आरोप छत्तीसगढ़ व्हिसल ब्लोवर संगठन ने लगाया है. आज व्हिसल ब्लोवर संगठन ने गोलबाजार थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. और पुलिस पर पुनीत गुप्ता को भगाने का आरोप लगाया ।
छत्तीसगढ़ व्हिसल ब्लोवर संगठन के राकेश चौबे, कुणाल शुक्ला, ममता शर्मा समेत कई सदस्य जय स्तंभ चौक से रैली निकाल कर गोल बाजार थाने पहुंचे. यहां सभी ने पुनीत गुप्ता को किसने भगाया, गोल बाजार पुलिस ने भगाया, दामाद ससुर चोर का नारे लगाए. साथ ही कार्यकर्ता शरीर में आकर्षक बैनर फ्लैक्स लगाकर विरोध जताया. नगाड़ा बजाकर सोए पुलिस को जगाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. प्रदर्शनकारियों ने डॉ पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया ।

रायपुर । कारोबारी संजय अग्रवाल गोलीकांड मामले को लेकर मृतक की पत्नी पूजा अग्रवाल ने आज राजेन्द्र नगर थाने जाकर शिकायत आवेदन पुलिस को सौंपा है ।
आवेदन में पूजा अग्रवाल ने लिखा है कि मेरे पति के हत्यारे मनोज सेन के प्रत्यक्षदर्शी साथियों और अन्य साथियों का अभी तक लेखबद्ध बयान पुलिस ने नहीं दर्ज नहीं किया है.पूजा अग्रवाल की शिकायत है कि उसके पति का हत्यारा मनोज सेन है और उसका साढ़ू जिसकी रायफल से हत्या को अंजाम दिया गया.उस पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है ।
संयज अग्रवाल की कॉल डिटेल को भी नहीं खंगाला गया है. साथ ही पूजा ने आवेदन में जिक्र किया है कि गोली हत्या कांड में मेरा और मेरे रिश्तेदारों का बयान भी दर्ज किया जाए एवं हत्या से जुड़े सभी साक्षों को शीघ्र जुटाया जाना चाहिए ।
तो वहीं पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने कहा…
अभी तक थाने में संजय अग्रवाल की पत्नी पूजा अग्रवाल के द्वारा कोई आवेदन नही दिया गया है.फिलहाल घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के आसपास मौजूद 3 से 4 लोगों का बयान लिया गया है, वर्तमान में रायफल को भी एफएसएल के लिए भेजा गया है, वहीं अगर उनकी पत्नी के द्वारा कोई आवेदन पुलिस को दिया जाता है तो वो जिस बिंदु के आधार पर कार्रवाई चाहते हैं उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी ।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed