रायपुर । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार की दोपहर कांग्रेस का घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी करेंगे, जिसमें न्यूनतम आय योजना (न्याय) और स्वास्थ्य के अधिकार के साथ किसान की कर्ज माफी, नीति आयोग को खत्म करने से लेकर दलितों एवं ओबोसी समुदायों के लिए कई प्रमुख वादे हो सकते हैं। इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है " वक्त है नई सुबह के आगाज़ का वक्त है सबको 'न्याय' देने का वक्त है नई उम्मीदों वाले नए हिंदुस्तान का और वक्त है बदलाव का। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी आज कांग्रेस पार्टी का गरीबों, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं एवं आमजनों का घोषणापत्र जारी करेंगे।