Saturday, 15 March 2025

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी दंगल शुरू हो चुका है.बसपा व जनता कांग्रेस गठबंधन ने प्रदेश के तीन लोकसभा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 3 अप्रेल को हो चुकी है ।
अजीत जोगी की ओर से भाजपा को 11 सीटों पर रोकने गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने का संकल्प लिया है. वहीं बसपा आज रायपुर जिला कलेक्टोरेट में बुधवार को दोपहर 2 बजे नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. रायपुर प्रत्याशी खिलेश्वर साहू के साथ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम, लोकसभा प्रभारी एडवोकेट संजय गजभिये,   केडी टंडन, संतोष मार्कण्डेय, विजय सन्डे सहित कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करेंगे ।
वहीं बिलासपुर से गुरु उत्तम दास गुरु गोसाई साहेब आज नामांकन फार्म जमा करने प्रदेश प्रभारी लालजी वर्मा और एमएल भारती, सहित बसपा व जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की रैली के साथ जाएंगे. बसपा ने 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कई सीटों पर मुकाबला को त्रिकोणीय समीकरण बन सकता है ।

रायपुर । नेशनल हाईवे रोड में आज एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया जब एक चलती गाड़ी में आग लग गई. आग लगते ही गाड़ी में सवार मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे गाड़ी को एक किनारे खड़ा किया और भागकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. इस दौरान गाड़ी की आग बढ़ती ही जा रही थी, टायर में ब्लास्ट के बाद  मौके पर तैनात पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से वहां रास्ता जाम कर दिया ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके ।
वहीं कुछ देर बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और कार में लगी आग को बुझा लिया गया. गाड़ी में शार्ट-सर्किट की वजह आग लगने का संदेह जताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मारुति की ओमनी कार में सब्जी लेकर दो लोग शास्त्री बाजार से नया रायपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान होटल कोर्टयार्ड मैरियेट के सामने पहुंचते ही गाड़ी में आग लग गई थी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया ।

रायपुर । अभनपुर के जनपद सदस्य ने सिविल लाइन थाने में मारपीट और वसूली की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में आरोपी बाबर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य टिकेन्द्र ठाकुर ने सिविल लाइन पुलिस को बताया कि उसके बेटे को नशेड़ी बनाकर राजातालाब निवासी बाबर खान ने मारपीट और वसूली की है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम सात बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और ट्विटर पर लाइव रहेंगे। इस दौरान वे आम जनता के सवालों का जवाब भी देंगें। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है " भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा तो यह मानना है कि 70 दिन का सीएम हो या 17 साल का कोई नवयुवक, सभी को सवाल पूछने का अधिकार है। हमारे संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है. मैं किसी सवाल से नहीं भागता। इसलिए कल आप सभी के समक्ष फेसबुक और ट्विटर पर शाम 7 बजे से आपके सवालों का जवाब देने के लिए हाज़िर रहूंगा.”

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed