- रायपुर
- Posted On
रायपुर । कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र पर ही जिंदा है, 55 सालों से गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं, अगर काम किया होता तो गरीबी हट गई होती ।
ओडिसा की रैली पर रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में संक्षिप्त प्रवास था, इस दौरान एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ भाजपा के अन्य नेताओं ने मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा पीएम ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीट की स्थिति के बारे में जानकारी ली, साथ ही चौकीदार अभियान को लेकर लोगों के रिस्पांस के बारे में पूछा ।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कांग्रेस की आइना पॉलिटिक्स पर कहा कि कांग्रेस आइना इसलिए भेज रही है, क्योंकि उनका चेहरा काला हो गया है, उनकी सरकार में जमीन से लेकर आसमान तक घोटाला हुआ. उन्हें आइना देखने की जरूरत नहीं है, इसलिए अपने घर से आइना फेंक रहे हैं और पड़ोसी को दे रहे हैं. वहीं भूपेश टैक्स पर कहा कि चुनाव की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में वसूली अभियान चल रहा है. वसूली की लिखित शिकायत हो रही है, लोग आंदोलित हो रहे हैं, जिस तरह से वसूली हो रही है, उससे हाहाकार मचा हुआ है ।
रायपुर । केंद्र सरकार के सरकारी चावल का आबंटन बंद किए जाने का असर राज्य के दाल-भात केंद्रों के साथ अब निजी और अनुदान प्राप्त संस्थाओं पर भी पड़ा है. अप्रैल से दाल-भात केंद्रों के साथ प्रदेश के 249 निजी और अनुदान प्राप्त संस्थाओं को भी सरकारी चावल का आबंटन बंद कर दिया गया है ।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालक अनंबलगन पी ने एक अप्रैल को प्रदेश की सभी खाद्य नियंत्रक और खाद्य अधिकारियों को आदेश जारी किया है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से 19 मार्च 2019 को जारी पत्र का हवाला देते हुए अप्रैल 2019 से केवल शासकीय एवं शासकीय स्वामित्व वाली संस्थाओं को ही खाद्यान्न का आबंटन किए जाने की बात कहते हुए अनुदान प्राप्त एवं निजी आश्रम व छात्रावास व कल्याणकारी संस्थाओं को शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न आबंटन नहीं करने कहा है ।
राज्य सरकार के इस आदेश की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में पंजीकृत 249 संस्थाओं पर असर पड़ेगा. इसका सबसे ज्यादा असर बलरामपुर जिले में दिखेगा, जहां के 36 संस्थाओं को अब खाद्यान्न का आबंटन नहीं होगा, इसके बाद जशपुर और सरगुजा शामिल है, जहां की 23 संस्थाएं प्रभावित होंगी. प्रभावित होने वाली संस्थाओं में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बाल गृह से लेकर वृद्धाश्रम, आदिवासी गुरुकुल, आदिवासी छात्रावास, पुनर्वास केंद्र, यतीमखाना, सामाजिक संस्थाएं शामिल हैं ।
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर एयर पोर्ट पहुंच गए हैं। वे यहां कुछ समय के लिए रुकेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ट्रांजिट विजिट पर यह हैं। वे ओडिशा में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान रमन सिंह,गौरीशंकर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक,राजेश मूणत ,बृजमोहन अग्रवाल,रमेश बैस,भूपेंद्र सवन्नी,राजीव अग्रवाल,दिलीप सिंह होरा,प्रितेश गांधी आदि ने उनसे मुलाकात की और पीएम का स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी इस समय लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इससे पहले भी वे ट्रांजिट विजिट पर छत्तीसगढ़ में रुके थे।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426