मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्दी ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। फिल्म के लिए कंगना की तैयारी जोर शोर से जारी है और फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना के किरदार के बाद बाकी किरदारों के लुक भी धीरे धीरे रिवील हो रहे हैं। ऐसे में अब मिलिंद सोमन के किरदार और लुक से पर्दा उठ गया है। फिल्म इमरजेंसी में सैम मानेकशॉ के किरदार में मिलिंद सोमन नजर आएंगे और सोशल मीडिया पर उनका फर्स्ट लुक सामने आया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रहा है।
सैम मानेकशॉ बने मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने किरदार की जानकारी दी है। मिलिंद ने सैम मानकेशॉ के किरदार में अपनी एक तस्वीर शेयर की है और वो इस किरदार में बखूबी जच रहे हैं। आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी मिलिंद के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मिलिंद को ऐसे किरदार में देखना वाकई बेहतरीन होगा।
इमरजेंसी के बाकी किरदार
याद दिला दें कि अभी तक इमरजेंसी के प्रमुख किरदारों के खुलासे हो चुके हैं। फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत, जयप्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजयेपी के किरदार में श्रेयस तलपड़े, पुपुल जयकर के किरदार में महिमा चौधरी और सैम मानेकशॉ के किरदार में मिलिंद सोमन नजर आएंगे। याद दिला दें कि कंगना की आखिरी रिलीज फिल्म धाकड़ थी, जो बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।
कंगना क्यों कर रही हैं डायरेक्शन
कंगना रनौत ने बताया था कि आखिर वो क्यों खुद फिल्म इमरजेंसी को डायरेक्ट कर रही हैं। पीटीआई- भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत ने कहा, 'मेरे निर्देशन में बनी पिछली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिला था। तब से मैं एक फिल्म निर्देशित करने के बारे में सोच रही थी, लेकिन मेरे पास कई एक्टिंग असाइनमेंट पेंडिंग पड़े हुए थे। मुझे लगता है कि मैं लोगों की नब्ज पहचानती हूं। मुझे लगता है कि ऑडियंस को ऐसा कुछ चाहिए जो उन्हें मानसिक रूप से जागरुक कर सके।'
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426