Friday, 18 October 2024

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस संबंध में सोमवार को मीडिया से रूबरू होकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी दो महीने के भीतर शहरों की गलियों मंदिरों और स्कूलों के पास स्थित शराब दुकानों को हटाया जाएगा। इन शराब दुकानों को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा ।

 
 
 
 
 
 
 
रायपुर । कटोरा तालाब उद्यान में रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित हेल्थ व फिटनेस के साप्ताहिक आयोजन “मटरगश्ती” में रायपुरियन्स ने ज़ुम्बा के ज़रिए अपने फिटनेस का दम दिखाया। एआईएम फिटनेस के प्रशिक्षक भूमिका गोलछा, आसमाँ खान और मोईन खान की ऊर्जा ने रायपुरियन्स को उत्साह से भर दिया। उनके निर्देशन में मटरगश्ती में लोगों ने ज़ुम्बा डांस करते हुए खूब पसीना बहाया। गर्म मौसम के बावजूद लोगों की ऊर्जा और उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई। रविवार सुबह कटोरा तालाब में आकर हर उम्र के नागरिक ज़ुम्बा में शामिल होते रहे। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों ने कटोरा तालाब में योगाभ्यास और ओपन जिम में कसरत भी कर अपने स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता प्रदर्शित की। दूसरी तरफ बच्चों ने अपने पसंदीदा खेल साँप-सीढ़ी,स्केटिंग का आनंद लिया ।

 
 
 
रायपुर । छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल मिक्की मेहता हत्याकांड मामले में निलंबित हुए आईपीएस मुकेश गुप्ता की मुश्किलें बढ़ सकती है. आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया गया है। फोन टेपिंग सहित अन्य दो बिंदुओं पर मुकेश गुप्ता के खिलाफ राज्य सरकार ने ये आरोप पत्र जारी किया है। अब राज्य सरकार ने इस पूरे मामले के जांच की जिम्मेदारी डीजीपी डीएम अवस्थी को सौंपी है। सूत्रों की मानें तो अब मुकेश गुप्ता पर विभागीय जांच से शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता पर पुलिस की छवि खराब करने का आरोप है। साथ ही स्टाफ पर दबाव डालकर बैक डेट में गलत तरीके से एंट्री करवाना का भी आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद नान घोटाले पर जांच के आदेश दिए गए। तब ये खुलासा हुआ था कि छापे के पहले नान के अफसरों और कर्मचारियों का फोन टेप हो रहा था। इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद ईओडब्लू ने तत्कालीन डीजी मुकेश गुप्ता, एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया।
इस मामले में ईओडब्लू के ही डीएसपी आरके दुबे ने डीजी और एसपी के खिलाफ बयान दिया था कि उनके दबाव में उन्होंने अफसरों के फोन अवैध रूप से टेप करवाने का आदेश जारी किया। हालांकि बाद में दुबे का बयान विवादों में पड़ गया। बयान देने के बाद आरके दुबे ने हाईकोर्ट में हलफनामा दे दिया कि उन पर दबाव डालकर बयान लिखवाया गया था। पर कुछ दिनों बाद उन्होंने फिर हाईकोर्ट में नया हलफनामा देकर अपने पिछले शपथपत्र को गलत ठहराया।
उन्होने आरोप लगाया कि मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के कहने पर ही उन्होंने अवैध तरीके से अफसरों का फोन टेप किय। इसी केस में सवाल जवाब के लिए मुकेश गुप्ता को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

 
 
 
 
 
   
 
रायपुर। अभिनेता अरुण बख्शी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। नई दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में अरुण बख्शी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह भी मौजूद थे। कयामत, हिना, हिंद की बेटी जैसी फिल्म और देख भाई देख जैसे सीरियल में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले अरुण बक्शी ने चुनाव की इस लहर में बीजेपी का दामन थाम लिया है। अरुण बक्शी एक जाने माने भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जोकि मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। अरुण बक्शी ने 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है। पंजाब में जन्में अरुण बक्शी ने 1981 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सालों से अरुण अपनी फिल्मों से कभी हंसाते आए हैं तो कभी विलेन के रुप में दिखाई दिए हैं। अरुण बक्शी ने पीएम मोदी को लेकर अपने विचार रखें हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रेरक हैं और दिन में केवल 5 घंटे सोते हैं। उन्हें देश के लिए काम करना है और ताकि देश को उनका ज्यादा समय मिल सके ।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed