Friday, 18 October 2024

 
रायपुर । दंपत्ती के साथ छेड़खानी और मारपीट के मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी जीतू बारले को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें करीब 20 दिन पहले आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें आरोपी ने कार सवार दंपत्ति के साथ मारपीट की थी जिसमें एक आरक्षक भी शामिल था। आरक्षक की पहचान दुष्यंत सिंह के रूप में हुई थी जिसे एसपी आरिफ शेख ने निलंबित कर दिया था। वहीं मामले में एएसआई श्रवण मिश्रा पर लापरवाही बरतने पर भी विभागीय जांच की कार्रवाई की गई थी।

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है, राजधानी रायपुर समेत छग के सभी जिलों में तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है. प्रदेश की ज्यादातर जगहों पर  अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है. बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और रायपुर में 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सीजन में पहली बार राजधानी का पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा है। 
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की  है कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में अगले 48 घंटे तक चलेगी लू.साथ मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को जरूरी कदम उठाने पत्र लिखा है. इस सीजन में पहली बार राजधानी का तापमान 44 डिग्री के पार हुआ है। 
प्रदेश के शहरों का अधिकतम तापमान…
बिलासपुर में 45.0
राजनांदगांव में 45.0
रायपुर में 44.3
दुर्ग में 42.6
पेंड्रारोड 41.5
अंबिकापुर में 41.0
जगदलपुर में 41.0

 
 
रायपुर । अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जैसे ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम सामने आते हैं. छात्र नंबरों को लेकर कई बार डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने स्पेशल हैल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है। 
परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही माशिमं ने उन छात्रों को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है,जो परिणाम जारी होने के बाद तनाव के शिकार हो जाते हैं या फिर करियर का सही विकल्प नहीं चुन पाते। 
रविववि की हेल्पलाइन नंबर आज से शुरू हो जाएगी. सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर चालू रहेंगे. हेल्प लाइन नंबर में मनोचिकित्सक कैरियर काउंसिलर और शैक्षिक अभिप्रेरक अपनी सेवाएं देंगे। 
इससे पहले बोर्ड परिक्षाओं के वक्त माशिम की हेल्पनाएं सेवाएं शुरू की गई थी. इससे विषय विशोषज्ञों द्वारा छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स दिए गए थे. छात्र हेल्पलाइन नंबर 1800-2334363 पर संपर्क कर किसी भी तरह के तनाव होने की स्थिति में चर्चा कर सकते हैं। 

 
 
 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रविन्द्र चौबे की सेहत बिगडऩे के बाद मंत्री मोहम्मद अबकर को विधि एवं विधायी कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभी यह प्रभार मंत्री रविंद्र चौबे के पास था। उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण आगामी आदेश तक यह विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर को सौंपा गया है। मंत्री रविन्द्र चौबे की बीमारी के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि इस दौरान भी रविन्द्र चौबे मंत्री बने रहेंगे लेकिन उनके पास विधि एवं विधायी कार्य विभाग विभाग का प्रभार नहीं होगा।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed