Friday, 18 October 2024

 
 
रायपुर । अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जैसे ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम सामने आते हैं. छात्र नंबरों को लेकर कई बार डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने स्पेशल हैल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है। 
परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही माशिमं ने उन छात्रों को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है,जो परिणाम जारी होने के बाद तनाव के शिकार हो जाते हैं या फिर करियर का सही विकल्प नहीं चुन पाते। 
रविववि की हेल्पलाइन नंबर आज से शुरू हो जाएगी. सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर चालू रहेंगे. हेल्प लाइन नंबर में मनोचिकित्सक कैरियर काउंसिलर और शैक्षिक अभिप्रेरक अपनी सेवाएं देंगे। 
इससे पहले बोर्ड परिक्षाओं के वक्त माशिम की हेल्पनाएं सेवाएं शुरू की गई थी. इससे विषय विशोषज्ञों द्वारा छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स दिए गए थे. छात्र हेल्पलाइन नंबर 1800-2334363 पर संपर्क कर किसी भी तरह के तनाव होने की स्थिति में चर्चा कर सकते हैं। 

 
 
 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रविन्द्र चौबे की सेहत बिगडऩे के बाद मंत्री मोहम्मद अबकर को विधि एवं विधायी कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभी यह प्रभार मंत्री रविंद्र चौबे के पास था। उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण आगामी आदेश तक यह विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर को सौंपा गया है। मंत्री रविन्द्र चौबे की बीमारी के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि इस दौरान भी रविन्द्र चौबे मंत्री बने रहेंगे लेकिन उनके पास विधि एवं विधायी कार्य विभाग विभाग का प्रभार नहीं होगा।

 

रायपुर । एंबुलेंस की इमरजेंसी सेवा 108 बीते रात से बंद हैं। लोग काल कर रहें है तो काल कहीं और फारर्वड हो जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। 108 को संचालित करने वाली कंपनी जीवीके का कॉल सेंटर ही बंद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित सर्वर ठप्प होने की वजह यह परेशानी हो रही हैं। बता दे 11 जिलों में संचालित होने वाला इमरजेंसी 108 की सेवा फिलहाल पूरी तरह से बंद है ।

 
 
 रायपुर । राजभवन में चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में दूसरे दिन राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल बच्चों के बीच आज सुबह स्वयं पहुंची। उन्होंने बच्चों से पूछा- उन्हें शिविर में शामिल होकर कैसा महसूस हो रहा है। वे सुबह कितने बजे उठकर शिविर में पहुंच रहे हैं। बच्चों ने कहा कि उन्हें नया अनुभव मिला है और बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। वे ऐसी कलाकृति बनाना सीख रहे हैं, जिसे वे किसी दुकान में खरीदने जाते थे या किसी होटल या शॉपिंग मॉल में प्रदर्शित होते देखते थे। अब तो उनकी नींद ही गायब हो गई है। वे पहले देर सुबह सो कर उठते थे अब प्रातः सूर्योदय के समय ही नींद खुल जाती है और नित्य कर्म पूर्ण कर तुरंत शिविर में पहुंच जाते हैं। राज्यपाल ने चित्रकारी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रंगोली और मूर्ति कला के प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणकर्ता से कहा कि बच्चों को भगवान गणेश तथा विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्ति बनाना सिखाएं और गणेश उत्सव नवरात्रि के समय बच्चों द्वारा बनाई गई मूर्तियों को आम जनता को उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव, मध्यप्रदेश राजभवन के उपसचिव श्री केयूर संपत, राज्यपाल के परिसहायद्वय श्री अनंत श्रीवास्तव, श्री भोजराज पटेल, नियंत्रक श्री हरबंश मिरी भी उपस्थित थे।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed