Friday, 18 October 2024

 
 
 
 
 
रायपुर। सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार हुए रोहित तोमर को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू हो चुकी है। दिल्ली में सफलता हाथ लगने के बाद मंगलवार को रायपुर में खुलासा हुआ कि केवल सूदखोरी का कारोबार ही नहीं, बल्कि आरोपियों का गैंग ठगी के कारोबार को अंजाम दे रहा था। निशाने पर शहर के राष्ट्रीकृत बैंक थे। एक बैंक में फर्जी दस्तावेज देकर कार खरीदी में ही लाखों रुपये वसूल कर लिए। दस्तावेज कुछ इस तरह से बनाया कि बैंक जब वसूली के लिए पहुंची तो कार मालिक का ही पता नहीं चला। रोहित की गिरफ्तारी के बाद तकरीबन 50 फर्जी पैनकार्ड बरामद हुए हैं। एसएसपी आरिफ एच. शेख ने खुलासा किया है, फर्जी पैनकार्ड और फिर बैंकों से हुई ठगी के मामले में अलग से छानबीन होगी। शहर में ही बैंक समेत तकरीबन ढाई सौ लोगों को आरोपियों ने झांसा देकर शिकार बनाया है। एसएसपी शेख के मुताबिक बैंक से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूरा चैनल अलग से ठगी के लिए तैयार किया गया था। पूरा शक है कि बैंककर्मी भी इसमें शामिल थे। संलिप्तता देखकर आगे दूसरे चेहरे भी बेनकाब होंगे। मंगलवार को कंट्रोल रूम में आरोपी रोहित के बारे में बताया कि गोवा, महाराष्ट्र में छिपने के बाद वह दिल्ली पहुंचा था। पुलिस पहले से लोकेशन ट्रेस करते हुए वहां डेरा जमाए बैठी थी। रोहित के ठिकाने का जैसे ही पता चला, जांच दल ने उसकी गिरफ्तारी कर ली। बड़ा रैकेट सक्रिय था, पुलिस रिमांड लेने पर बाकी तथ्यों पर जांच पूरी होगी। उम्मीद है कि सूदखोरी के साथ दूसरे कारोबार में भी अवैध कृत्य का पता चल सकेगा।
50 करोड़ रुपये बाजार में फैलाया
करणी सेना में शामिल रूबी तोमर और उसके गुर्गों ने सूदखोरी के धंधे में तकरीबन 50 करोड़ निवेश किए हैं। अब तक की जांच में पता चला है जिसे भी रकम दिया करते थे लायसेंस के नियम के विपरीत 10 प्रतिशत तक ब्याज वसूलते थे। यह ब्याज महीने में नहीं बल्कि रोजाना के हिसाब से तय करते थे। मना करने पर मसल्स पावर दिखाते थे।
खुलासे में एसएसपी ने बताया- जय कुमार बदलानी की पहली शिकायत के बाद यह कारोबार फूटा। आगे की छानबीन में बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ। वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग भी। कोतवाली, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना में शिकायतों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया है। बैंक से ठगी के मामले में फर्जी स्टांप पेपर, ब्लैंक चेक हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद किया गया है। डेढ़ किलो सोना भी निशानदेही में बरामद हो सका है।
ठगी से खरीदी कार नेपाल में बेची
पुलिस को यह पता चला है जिस बैंक से लाखों रुपये के लोन लेकर रोहित और रूबी तोमर ने गाडिय़ां खरीदी हैं, उसमें से कई वाहनों को नेपाल में ठिकाने लगा दिया है। लोन में खरीदी गाडिय़ों को बेचकर भी कारोबार फैलाया है। इसकी छानबीन चल रही है।
सूदखोरी के मामले में फरार आरोपी रोहित तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित तोमर को पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा है। रूबी तोमर के गिरफ्तार होने के बाद से ही आरोपी रोहित तोमर फरार चल रहा था। रोहित के खिलाफ 4 थानों में मामला दर्ज है. एसएसपी आरिफ शेख ने इस मामले में बताया कि रूबी तोमर जब गिरफ्तार हुआ उसके बाद से ही रोहित तोमर फरार हो कर इस गोरखधधे को संचालित कर रहा था। पुलिस की टीम ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। सूदखोरी में रूबी तोमर 10 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज पर पैसे चलता था। इसने कई बैंकों को धोखा भी दिया था इस मामले में भी एफआईआर हो रहा है।

 
 
 
रायपुर । डीकेएस अस्पताल करप्शन मामले में जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। पुनीत गुप्ता के बयान दर्ज होने और चौथी नोटिस जारी करने की तैयारी के बीच अब एक ढ्ढस्नस् अफसर सहित 5 लोगों पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। रायपुर पुलिस ष्टत्ररूस्ष्ट यानि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के रूष्ठ नरसिम्हा राव के खिलाफ नोटिस करने जा रही है। एमडी नरसिम्हा राव और चार डाक्टरों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है, लिहाजा ये तय है कि उन सभी की गिरफ्तारी हो सकती है।
IFS नरसिम्हा राव की क्या है भूमिका
नरसिम्हा राव अभी सीजीएमएससी में ही पदस्थ हैं, आरोप है कि डीकेएस अस्पताल में हुई खरीदी मामले में घोर लापरवाही बरती गयी है और जमकर घोटाला किया गया है। इस मामले में उनकी भी संलिप्तता है। दरअसल डीकेएस अस्पताल के लिए 60 करोड़ रुपये के समान की खरीदी की गयी थी। पूरी खरीदी सीजीएमएससी के माध्यम से ही की गयी थी। खरीदी की पूरी जिम्मेदारी भी सीजीएमएससी के ही जिम्मेदारी थी, लिहाजा पुनीत गुप्ता से ज्यादा गंभीर आरोप ढ्ढस्नस् नरसिम्हा राव है। नरसिम्हा राव ढ्ढस्नस् एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
चार डाक्टर की भी थी खरीदी में भूमिका : इस मामले चार अन्य डाक्टर के खिलाफ भी नोटिस जारी हो रहा है। ये सभी अगर नोटिस का जवाब देने हाजिर नहीं होते, तो फिर इऩके खिलाफ गिरफ्तारी हो सकती है। जिन चार डाक्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी है, उनमें डा प्रफुल्ल् डावले, डा अमीन मेनन, डा कृष्णा ध्रुव और डा स्वाति शर्मा के नाम शामिल हैं। इन सभी पर डीकेएस अस्पताल में घोटाले में संलिप्तता के गंभीर आरोप है। लिहाजा पुछताछ के बाद इन सभी पर शिकंजा कसा जायेगा। इधर पुनीत गुप्ता की जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिस पर 8 मई को सुनवाई होनी है। अगर वहां जमानत आदेश को रद्द कर दिया जाता है, तो फिर पुनीत गुप्ता की भी गिरफ्तारी हो सकती है

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजीव भवन शंकरनगर में प्रेसवार्ता ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिए बयान की निंदा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद पूरी नहीं होने की वजह से वह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और लगातार अनाप-शनाप बयानबाजी करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  जिस प्रकार की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी की है वह घोर निंद​नीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्य देश के लिए मील का पत्थर साबित हुए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी से स्पष्ट हो जाता है कि मोदी को केवल कुर्सी प्रेम है। भूपेश बघेल ने कहा कि  पीएम मोदी को अपने इस बयान के लिए देश से क्षमा मांगनी चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा और मोदी के जाने का समय आ गया है। भाजपा 150 सीट पर सिमट जाएगी। भूपेश बघेल ने दावा कि कांग्रेस तीन सौ सीट लाएगी।
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झोला उठाकर जाने का दिन 23 तारीख के बाद होगा. मोदी के मन मे न देश प्रेम, न राष्ट्रप्रेम, न त्याग के प्रति सम्मान, उन्हें केवल कुर्सी प्रेम है. वो सत्ता पाने के लिए कितना नीचे गिर सकते हैं, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, कुछ भी आएं-बाएं बोल रहे हैं. उन्हें मानसिक इलाज की ज़रूरत. वो कहते हैं 3-4 घंटे सो पातेे हैं, जो नहीं सोता है, उसकी मानसिक स्थिति खराब हो जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा रमन सिंह को पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए कहीं इसलिए नहीं भेज रही है क्योंकि लोग रमन सिंह से उसके दामाद के बारे में घोटाले के बारे में पूछेंगे।
भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा की 150 से ज़्यादा सीट नहीं आएगी. मेरा मत है कि यूपीए 300 से ज़्यादा सीट आएगी. पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, शैलेष नितिन त्रिवेदी, किरणमयी नायक व अन्य उपस्थित थे।

 
रायपुर । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमों अजीत जोगी की तबीयत सोमवार को आचानक बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें नारायण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे अचानक उनका ब्लड प्रेशर डाउन हो गया जिसके बाद तुरंत उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उन्हें डॉक्टर के संरक्षण में रखा गया है।बता दें कि इससे पहले भी उन्हे श्वास लेने में परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई है।

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed