Friday, 20 September 2024

रायपुर । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में सबसे प्रभावशाली रहे भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर के एसपी रजनेश सिंह को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ शुक्रवार को गंभीर आपराधिक आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों पर नान घोटाले में साक्ष्य छुपाने और जांच को प्रभावित करने के आरोप हैं।
आईपीएस मुकेश गुप्ता का नाम लंबे समय से विवादों में रहा है। भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने भी मिक्की मेहता सुसाइड मामले में मुकेश गुप्ता की भूमिका पर संदेह जारी करते हुए पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल से मिलकर उनके खिलाफ जांच की मांग की थी। इसके बाद कई और मामले खुले और अंततः शनिवार को पुलिस मुख्यालय से उनके निलंबन का आदेश जारी किया गया।
उनके करीबी माने जाने वाले नारायणपुर के एसपी रजनेश सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दोनों अधिकारियों को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल के दौरान एक के बाद एक पदोन्नती पाते हुए मुकेश गुप्ता स्पेशल डीजी के पद पर पंहुचे हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से वे हासिये पर आ गए थे। मुकेश गुप्ता के खिलाफ पहले से ही वरिष्ठ आइपीएस अफसर गिरधारी नायक के नेतृत्व में गठित कमेटी जांच कर रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी अब लोकसभा में बेहतरीन प्रदर्शन की कवायद में जुट गई है। प्रदेश संगठन प्रभारी पीएल पुनिया ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा है कि लोकसभा में प्रत्याशी चयन के लिए विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर आयोजित करेंगे। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि भाजपा के प्रचार का कांग्रेस आक्रामक तरीक से सामना करेगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पुनिया ने कांग्रेस समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति, चुनाव प्रचार समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा में शानदार प्रदर्शन करेगी। विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर आयोजित होंगे।
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का उत्साह चरम ​पर है। वहीं घोषणा पत्र के अहम मुद्दों में किसान की ऋण माफी और बजट में बिजली बिल हाफ को स्वीकृति देने के बाद कांग्रेस को इसका भरपूर फायदा ​लोकसभा चुनाव में मिलेगा।
बैठक में  ये रहे शामिल
बैठक में एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरुण उरांव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, रूद्रकुमार गुरु, प्रेमसाय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री गंगा पोटाई, वरिष्ठ विधायक अ​मितेष शुक्ल, कोषशाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष पारस चोपड़ा, पूर्व सांसद पीआर खुंटे, पूर्व सांसद पुष्पादेवी सिंह, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री महेंद्र छाबड़ा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, विधयक अरुण वोरा, पूर्व विधायक देवती कर्मा, पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
आज दो बैठकें
आज कांग्रेस की दो और अहम बैठकें होंगी, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए 11 बजे मीडिया को आॅर्डिनेशन समिति और दोपहर 12 बजे मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों, विभागों के प्रभारियों और प्रदेश प्रमुखों की बैठक होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बजट पेश किया। बजट के बाद जहां कांग्रेस इसकी प्रशंसा कर रही है वहीं बीजेपी ने बजट को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने युवाओं से रोजगार के वादे किए, लेकिन बजट में उनका जिक्र भी नहीं किया। रमन सिंह ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि इस बजट ने बेरोज़गार युवाओं का उनकी वास्तविक सरकार से परिचय करवा दिया है। इसके साथ ही रमन सिंह ने शराबबंदी को लेकर भी कांग्रेस सरकार को घेरा। पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव के पहले तो कांग्रेस ने शराब  के विरुद्ध आन्दोलन छेड़ दिया था। लेकिन सत्ता में आते ही ऐसा मदिराप्रेम उमड़ा कि घोषणापत्र वाली पूर्ण शराबबंदी बजट से छूमंतर हो गयी है।

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर पहुंचे हैं। सुबह करीब 10 बजे वे नया रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। यहां राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष धरम लाल कौशिक सहित मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर, डीजीपी डीएम अवस्थी, रायपुर के कलेक्टर बसरव राजू और पुलिस अधीक्षक नीथू कमल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएम का एक-एक कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर मौजूद नहीं थे।
सीएम भूपेश बतौर प्रदेश के वित्त मंत्री आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश कर रहे हैं। इसी वजह से भूपेश प्रोटोकॉल के मद्देनजर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए। इसके लिए उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर खेद भी जताया था। इसके अलावा भूपेश ने पीएम से अनुरोध किया था कि वे राज्य के बजट को देखते हुए अपना दौरा कार्यक्रम आगे बढ़ाने पर विचार करें। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा कार्यक्रम पहले से ही तय था और इसमें फेरबदल की कोई संभावना नहीं थी। प्रधानमंत्री रायपुर एयरपोर्ट से सीधे रायगढ़ के लिए रवाना हो गए। वहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ का अपना प्रस्तावित दौरा आगे बढ़ाने की सलाह दी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनके छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के प्रवास के लिए हार्दिक प्रसन्न्ता भी जताई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिखा था कि मेरी इच्छा है कि आपके छतीसगढ़ प्रवास के दौरान मैं आपके स्वागत के लिए उपस्थित रहूं। आपका प्रवास और बजट प्रस्तुत होने की तिथि एक ही दिन होने के कारण दोनों दायित्वों के निर्वहन में व्यवहारिक कठिनाइयां आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ प्रवास की प्रस्तावित तारीख को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed