Tuesday, 24 December 2024

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुरूद की सभा में गंगा सफाई अभियान की आलोचना पर करारा जवाब देते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने उन्हें गंगा सफाई देखने और गंगा में स्नान करने का न्यौता दिया है। चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के दिल्ली दरबार में नंबर बढ़वाने के लिए हर वक्त सारहीन ज्ञान बांटते रहते है।
गांधी परिवार से जो हुआ-हुआ का शोर शुरु होता है, उसे छत्तीसगढ़ में बघेल और जोर-शोर से अलापने लगते है। चंद्राकर ने कहा कि अगर मोदी सरकार में गंगा सफाई नहीं हुई है, तो भूपेश बघेल सहित सारे कांग्रेसियों की दीदी (प्रियंका गांधी) गंगाजल का आचमन करते हुए नौकायन का आनंद क्यों उठा रही हैं ।
कुम्भ जैसे महापर्व की व्यवस्था को सारी दुनिया के श्रद्धालुओं ने सराहा लेकिन तब प्रियंका वाड्रा से लेकर भूपेश बघेल तक कोई कांग्रेसी गंगा स्नान करने नहीं पहुंचा। चुनाव सिर पर आए तो रात में मजार पहुंचने वाले उस्ताद के चेले को गंगा याद रही है। हर स्तर पर झूठ फरेब का पाखंड रचने वाले कांग्रेसी गंगाजल हाथ में लेकर किया वादा भी नहीं निभा रहे और अब गंगा सफाई के नाम पर राजनीति कर रहे है।

रायपुर । रायपुर में शुक्रवार को पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय का सामूहिक विवाह किया जाएगा। जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा। इस समारोह के तहत सिविल लाइन स्थित अंबेडकर भवन में शुक्रवार को मेंहदी रस्म की जाएगी। वहीं 30 को बारात प्रस्थान दोपहर 1 बजे सिविल लाइन से होगा। जो अंबेडकर भवन, घड़ी चौक, कालीबाड़ी चौक से पुजारी पार्क टिकरापारा तक जाएगी। जहां मुख्य कार्यक्रम 3 बजे से शुरू होगा। 4 बजे वरमाला, अंगूठी की रस्म, पूजा पाठ, सात फेरे के बाद रात 8 बजे से रिसेप्शन शुरू होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवविवाहित किन्नरों का कन्यादान किया जाएगा ।
विवाह समारोह की संयोजिका विद्या राजपूत ने बताया कि विवाह में शामिल होने और आशीर्वाद देने लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रण पत्र भेजा गया था। राष्ट्रपति ने अपने निजी सचिव के माध्यम से पत्र लिखकर विवाह की शुभकामना दी है। पत्र में लिखा है कि समय के अभाव और व्यस्तता के चलते विवाह में शामिल नहीं हो पा रहा हूं। इसका मुझे खेद है।

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी धरना स्थल पहुंचे थे. अजीत जोगी ने एलएलबी की छात्रा अनम अली से एलएलबी परीक्षा में फर्जीवाड़े की जानकारी ली. छात्रा अनम अली ने उन्हें बताया कि एलएलबी में पहले साल बाद टॉपर रही लेकिन दूसरे साल पहले तो उसकी उत्तर पुस्तिका गुमा दी गई. बाद में बगैर कॉपी चेक किए ही उसे अनुत्तीर्ण कर दिया गया. पिछले 4 सालों से वह इसे दुरुस्त कराने के लिए भटक रही है।
राज्यपाल और तत्कालीन शिक्षा मंत्री से भी गुहार लगा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी वजह से वह आज सांकेतिक विरोध दर्ज कराने धरना स्थल पर धरना दे रही थी. जैसे ही इसकी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को मिली वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कुलसचिव गिरीश कांत पाण्डेय से फोन पर बातचीत की. अजीत जोगी ने तत्काल छात्रा की उत्तर पुस्तिका की जांच करा कर परिणाम सुधारने की बात कही।

रायपुर । इस वक्त रायपुर से बड़ी खबर आ रही हैं जहां पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची है। पुलिस ने रिंग रोड स्थित जीबी गुप्ता नर्सिंग होम में छापा मारा है।पुलिस फिलहाल दस्तावेजों की जांच कर रही है और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पुनीत गुप्ता नर्सिंग होम में मौजूद नहीं हैं। बता दें कि डीकेएस घोटाला मामले में पुलिस के सामने गुप्ता को पेश होना था, लेकिन बुधवार को वे पेश नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बता दें कि डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मशीनों की खरीदी में 50 करोड़ की धांधली और भर्ती में अनियमितता की जांच के दौरान अब तक 20 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें परचेस कमेटी में शामिल डॉक्टर, वेंडर व पूर्व अधीक्षक के करीबी भी शामिल हैं।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed