Tuesday, 24 December 2024

रायपुर। ज्यां द्रेज को झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है। सीएम ने कहा है कि  “प्रसिद्ध खाद्य सुरक्षा कार्यकर्ता, जनहित के मुद्दों पर मुखर रहने वाले ज्यां द्रेज की झारखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तारी निंदनीय है। आखिर BJP की सरकारों को गरीब एवं आदिवासियों के हित के लिए काम करने वालों से इतनी नफरत क्यों है? ये लोग सच में सिर्फ़ सूट बट वालों के लिए ही काम करते हैं”
बता दें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर जगह आचार संहिता लागू है। ऐसे में प्रशासन की अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते. जानकारी के मुताबिक ज्यां द्रेज के कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में जैसे ही पुलिस को कार्यक्रम की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और ज्यां द्रेज को हिरासत में ले लिया।

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर वार किया है। उन्होंने लिखा है "गरीब से न्याय गरीब को आय अब होना है सिर्फ 'न्याय' 'फकीर जी' हिमालय जाएं। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में घोषणा किया था कि अगर केंद्र में उनकी सरकार आती है तो वह गरीबों को प्रति महीने 6 हजार रुपए देंगे। इसे उन्होंने न्याय योजना का नाम दिया है।
बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है। पिछले साल यहां पर 11 सीटों में से बीजेपी को 10 सीटें मिली थी। हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि इस बार रिकार्ड सुधारा जाए और प्रदेश की अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल किया जाए।

रायपुर ।  मंत्रालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर महिला फरार हो गई है. फरार महिला शालू ऐडे के खिलाफ सीविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला गुढ़ियारी की रहने वाली है ।
महिला ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के दर्जनभर से अधिक शिक्षित बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी की है. सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अपराध दर्ज मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है ।

रायपुर । डीकेएस में 50 करोड़ घोटाले मामले में आज पूर्व अध्यक्ष पुनीत गुप्ता को पुलिस के समक्ष पेश होना था। लेकिन वे पेश नहीं हुए। अपनी जगह उन्होंने अपने वकील को भेजा। पुनीत गुप्ता के वकील ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देकर पुलिस से 20 दिन का समय मांगा। उन्होंने 20 दिन बाद बयान दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का केस है दर्ज। इस मामले में पुलिस ने पुनीत गुप्ता को नोटिस देकर 27 मार्च तक बयान देने के लिए कहा था। बता दें कि डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मशीनों की खरीदी में 50 करोड़ की धांधली और भर्ती में अनियमितता की जांच के दौरान अब तक 20 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें परचेस कमेटी में शामिल डॉक्टर, वेंडर व पूर्व अधीक्षक के करीबी भी शामिल हैं।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed