Tuesday, 24 December 2024

रायपुर । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम आज फाइनल कर लेगी। दोपहर बाद दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी। इस बैठक में सभी लोकसभा प्रत्याशियों का नाम तय हो जाएगा।
दिल्ली में होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, चंदन यादव सहित कई नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीईसी की बैठक सेकेंड हाफ में होगी जिसमें पूरे नाम तय हो जाऐंगे, ऐसा मैं मानता हूं। लिस्ट जारी होने के संबंध में उन्होंने कहा कि ये हाईकमना तय करेंगा कि सूची कब जारी करनी है। नामों को लेकर उत्सुकता सभी में है। 

रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई को आज देश का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजभवन में पंडवानी गायिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें तीजन बाई यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रदेश से पहली छत्तीसगढ़ियां कलाकार है।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायिका तीजनबाई के अलावा लेखत बलवंत मोरेश्वर पुरंधरे, एल एंड टी के चेयरमेन अनिलकुमार मणिभाई और जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। 

रायपुर । आइएएस भुवनेश यादव को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, बिना विभाग के मंत्रालय में बैठे सत्यानारायण राठौर को राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कमान सौंपी गई है। शुक्रवार को सरकार ने राज्य के चार आइएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार निरंजन दास को प्रबंध संचालक मेडिकल सर्विसेस कापार्रेशन की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए यादव को यह काम सौंपा है। इसी तरह दास के जिम्मे रहे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मंत्रालय में बिना विभाग के पदस्थ आइएएस सत्यनारायण शर्मा को सौंपा गया है।
इस फेरबदल के बाद निरंजन दास अब केवल प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रह गए हैं। यादव को विशेष सचिव स्वास्थ्य अतिरिक्त प्रभार आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें व प्रबंध संचालक मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भीम सिंह संचालक कृषि व अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा, संचालक ग्रामीण आवास एवं गन्ना आयुक्ता को आयुक्त मनरेगा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक कृषि संचालक ग्रामीण आवास एवं गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार। मनरेगा आयुक्त की जिम्मेदारी अभी तक जीएडी सचिव रीता शांडिल्य देख रही थीं। इसी तरह राठौर उप सचिव मंत्रालय को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पद पर पदस्थ किया गया है।

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा की सत्ता थी। देश भर में प्रचंड मोदी लहर। इसके बावजूद भी राज्य को क्लीन स्वीप करने का दांव दुर्ग सीट पर आकर ठिठक गया। 11 में 10 सीट जीतने वाली भाजपा को दुर्ग की सीट गंवाने की टीस पूरे पांच साल रही। नतीजन 2014 के नतीजे आने के बाद से यह सीट भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ गई।
राज्य में महज इस एक सीट की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता व मंत्री मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को सौंपी गई। स्वतंत्रदेव ने एक-एक मुद्दों की पड़ताल की और जीत का फार्मूला सेट करने की कोशिश की। अब सीट पर भाजपा मजबूत उम्मीदवार देने के साथ ही अपने योद्धाओं को उतारने की तैयारी कर रही है।
कांग्रेस के कद्दावर भी यहीं से
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट के तीन मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे और रुद्र गुरु इसी क्षेत्र से हैं। कांग्रेस भी रणनीतिक रूप से इस सीट को सर्वाधिक प्रतिष्ठापरक मान रही है।
जातिगत समीकरण साधने की कवायद
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो दुर्ग लोकसभा सीट पर ओबीसी वोटर प्रभावी भूमिका में हैं। यहां से भाजपा लगातार साहू समाज का उम्मीदवार उतारती रही। पिछले दो चुनाव से भाजपा ने सरोज पांडेय को उम्मीदवार बनाया। सरोज भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री हैं, ऐसे में उनके प्रभाव वाली सीट हाईप्रोफाइल मानी जा रही है।
भाजपा में सरोज की पसंद के रूप में वीरेंद्र साहू और सांवलाराम डाहिरे हैं। वहीं, संगठन की ओर से पूर्व मंत्री रमशीला साहू का नाम बढ़ाया गया है। इस बीच, कोआपरेटिव सेक्टर में पहचान रखने वाले प्रीतपाल बेलचंदन भी दौड़ में शामिल हैं। यही नहीं, अमित शाह की टीम के सर्वे रिपोर्ट में भी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का संकेत मिला है, जिसका पहले का चुनावी रिकार्ड न हो।
कांग्रेस से भी ओबीसी उम्मीदवार दौड़ में
दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस में भी ओबीसी उम्मीदवार दौड़ में हैं। मंत्री ताम्रध्वज साहू के बेटे सहित एक दर्जन ओबीसी नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह जिला होने के कारण यहां कांग्रेस भी बेहतर विकल्प के साथ मैदान में उतरने की कोशिश में है। भूपेश बघेल पर इस सीट को जीतने का दबाव इसलिए भी है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने गृह क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र में आने वाली राजनांदगांव लोकसभा को लगातार जीत रहे हैं। सिर्फ एक चुनाव में कांग्रेस के देवव्रत सिंह की जीत हुई थी।
वोटरों का मिक्स समीकरण
दुर्ग लोकसभा की तीन विधानसभा शहरी वोटरों वाली है। दुर्ग शहर, भिलाई नगर और वैशाली नगर के वोटर मिक्स कल्चर के हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा नजर ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों पर है। यहां किसान वोटर भी प्रभावी भूमिका में है। किसानों के कर्ज माफ के बाद यहां समीकरण बदलने की उम्मीद की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सरकार बदलने के बाद यहां के राजनीतिक समीकरण में यूटर्न आया है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार के चयन के बाद ही असली मुकाबला शुरू होने की उम्मीद है।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed