रायपुर। कांग्रेस ने आधी रात को अपने 35 लोकसभा उम्मीदवारों की सातवी सूची जारी कर दिया है। जिसमें छत्तीसगढ़ से 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा किया है, रायपुर से प्रमोद दुबे, बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव, राजनांदगाँव से भोला राम साहू तो वही कांग्रेस ने अपने चौथे विधायक धनेन्द्र साहू को महासमुंद से प्रत्याक्षी घोषित किया है। साहू जी को मिलाकर कांग्रेस ने अब तक अपने 68 में से 4 विधायकों को छत्तीसगढ़ लोकसभा की सीट से मैदान में उतार दिया है। अब छत्तीसगढ़ की दो सीटों दुर्ग और कोरबा में उम्मीदवारों की घोषणा होना बाक़ी है।
महासमुंद से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याक्षि घोषित हुवे विधायक धनेन्द्र साहू को मंत्रीमंडल में स्थान नहि मिलने से वो नाराज़ हुवे थे, जिसे सार्वजनिक तौर पर धनेन्द्र साहू और समाज के लोग ज़ाहिर कर चुके है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने इस नाराज़गी को दूर करने के लिए उन्हें महासमुंद से उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दे कि महासमुंद से अमितेश शुक्ला के पुत्र भवानीचरण शुक्ला भी मज़बूती से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने धनेन्द्र साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। दूसरी ओर रायपुर से प्रमुख रूप से अपनी अपनी मज़बूत रूप दावेदारी किरणमयी नायक और गिरीश देवांगन के साथ साथ पंकज शर्मा भी कर रहे थे, लेकिन यहाँ भी कांग्रेस ने रायपुर के वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस 6 आरक्षित सीटों में 4 पिछड़ा वर्ग से जिसमें 2 साहू समाज, 1 कुर्मी समाज, 1 महंत परिवार से टिकट देने का फ़ैसला किया है, वही 2 सवर्ण वर्ग को टिकट देगी जिसमें 1 ब्रह्ममण समाज से और 1 सामान्य वर्ग से टिकट देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अपने उसी फ़ार्मुला के तहत 2 साहू समाज (महासमुंद और राजनांदगाँव) से और 1 ब्रह्ममण समाज (रायपुर) वही 1 सामान्य वर्ग से (बिलासपुर) से टिकट दिया है। अब बची 2 सीटों पर नामो की घोषणा होना बाक़ी है जो कि दुर्ग और कोरबा की सीटें है। कांग्रेस के फ़ार्मुला के तहत दुर्ग सीट अब किसी कुर्मी समाज के नेता को टिकट दिया जाएगा! वहाँ प्रबल दावेदार के रूप में प्रतिमा चन्द्राकर का नाम सबसे ऊपर है! लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रतिमा के नाम पर मंत्री ताम्र्ध्वज साहू आपत्ति के कारण दुर्ग सीट पर अंतिम फ़ैसला नहि हो पाया है! साथ ही कोरबा से महंत परिवार के किसी एक सदस्य को उम्मीदवार बनाना लगभग तय माना जा रहा है! संभवतः आज या कल रात तक छत्तीसगढ़ बची 2 सीटों पर घोषणा हो जाएगी!