रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो से चार फरवरी तक बाराबांकी (उत्तरप्रदेश), पटना (बिहार) और नई दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे दो फरवरी को भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास से 10.25 बजे बाजार चौक पहुंचकर वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।
वे यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सवेरे 11 बजे बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रायपुर विमानतल आएंगे। मुख्यमंत्री बघेल यहां दोपहर 12 बजे विमान द्वारा रवाना होकर दो बजे चौधरीचरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और वे वहां से बाराबंकी (उत्तरप्रदेश) जाएंगे।
बघेल दोपहर तीन बजे बाराबंकी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे वापस लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से विमान द्वारा शाम सात बजे नई दिल्ली आएंगे तथा वहां से छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे।
बघेल तीन फरवरी को नई दिल्ली से सुबह 10.30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे पटना पहुंचेंगे और वहां दोपहर एक बजे गांधी मैदान पर आयोजित आमसभा (जनआकांक्षा रैली) में शामिल होंगे। वे वहां से शाम साढ़े पांच बजे नई दिल्ली लौटेंगे और छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे। मुख्यमंत्री चार फरवरी को 12 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे।