K.W.N.S.- रायपुर । केंद्रीय बजट में किसानों को राहत मिली है। सरकार ने दो हेक्टेयर से कम खेती वाले किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपए देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के किसानों को इसका बहुत फायदा मिलने जा रहा है। प्रदेश में करीब 34 लाख किसान हैं।
इनमें से धान बेचने के लिए लगभग 15 लाख अपना पंजीयन कराते हैं। प्रदेश के ज्यादातर किसान लघु और सीमांत किसानों की श्रेणी में आते हैं। संचालनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में करीब 28 लाख किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर या पांच एकड़ से कम भूमि है।
सीमांत किसानों की बड़ी संख्या के पास एक-दो एकड़ भूमि ही है। केंद्रीय बजट में कहा गया है कि दिसंबर 2018 से दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को पांच सौ रुपये महीने दिए जाएंगे। यह रकम दो-दो हजार के तीन किश्तों में दी जाएगी। पहली किश्त जल्द आने वाली है। इस घोषणा से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल है। किसान अपने खाते में दो हजार आने का इंतजार कर रहे हैं।