Friday, 01 August 2025

रायपुर । विधानसभा में शून्यकाल के दौरान 10 प्रतिशत आरक्षण का मामला उठा। बीजेपी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह से 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद भी राज्य सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। इसको लेकर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की। सभी विपक्ष के नेता गर्भ गृह में आकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
दलपत सागर में हुए अतिक्रमण की होगी जांच - जगदलपुर के प्रसिद्ध दलपत सागर में हुए अतिक्रमण की जांच की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आज विधानसभा में इसके लिए मंत्री जयसिंह अग्रवाल को निर्देशित किया है। बता दें कि बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान विधायक मोहन मरकाम ने दलपत सागर में हुए अतिक्रमण को लेकर सवाल उठाया था ।

रायपुर ।   चिटफंड कंपनी पीएसीएल में रकम गंवा चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी रकम लौटाई जाएगी। इसके लिए निवेशन करने वाले लोगों को 1 मार्च से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मदद के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर मदद करने के लिए नोडल एवं कंप्यूटर तकनीकी अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। इसको लेकर सीएम बघेल ने ट्वीट भी किया है।

रायपुर । भले ही इन दिनों मल्टीप्लेक्स के अंदर फूड स्टोर में पैसों की लूट मची हुई है, लेकिन वहां जाकर सिनेमा देखने वालों के लिए खुशखबरी है कि जीएसटी की दरों में आई कमी की वजह से अब उनके टिकट 13 रुपये से लेकर 40 रुपये तक सस्ते हो गए हैं यानी वीकेंड को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन जो टिकट 51 रुपये में मिलता था, वह अब 37 रुपये में मिल रहा है तथा वीकेंड के दिनों में 200 रुपये तक मिलने वाला टिकट 170 रुपये तथा 180 रुपये में मिलने वाला टिकट 180 रुपये हो गया है।
मल्टीप्लेक्स में सिनेमा सस्ती होने के साथ ही घरों का मनोरंजन यानी आपका एलसीडी भी सस्ता हो गया है। इसके अनुसार आप 20000 रुपये की एलसीडी ले रहे हैं तो आपको 2000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि जीएसटी की दर में गिरावट के चलते अब 100 रुपये तक की टिकट पर केवल 12 फीसद टैक्स लग रहा है। फ्रोजेन और प्रिजेर्व सब्जियां तथा म्यूजिक बुक्त में कोई टैक्स नहीं लग रहा है। इसके साथ ही अच्छी चीज यह रही कि अब जनधन खाताधारकों को भी बैंक से मिलने वाली किसी भी सर्विस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
व्हील चेयर के दाम गिरे
जीएसटी दरों में कमी के चलते अब व्हील चेयर पर टैक्स 23 फीसद घटाकर 28 से 5 फीसद कर दिया गया है। इसके कारण 10000 रुपये वाली व्हील चेयर केवल 8000 रुपये तक ही मिल रही है।
डिजिटल कैमरा, रिकार्डर सस्ते
इसी तरह नए साल से डिजिटल कैमरा, रिकार्डर, पावर बैंक, वीडियो गेम भी 10 फीसद टैक्स कम कर दिया गया है। इनकी कीमतों में भी गिरावट आ गई है।
केबल हुआ महंगा
भले ही आपको मल्टीप्लेकस जाकर सिनेमा देखना सस्ता पड़ रहा है, लेकिन आपके घर का केबल कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन अब ट्राई के नियमों की आड़ में महंगा होने लगा है। बताया जा रहा है कि ट्राई के नए नियमों के चलते फ्री वाले चैनल के भी आपको पैसे देने पड़ रहे है तथा ऐसे पैकेज बनाए जा रहे हैं,जो आपको महंगे

रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा आज से शुरु हो रही है। दसवीं की परीक्षा आज से शुरु हो रही है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर के कुल 6 लाख 50 हजार 811 छात्र शामिल हो रहे है। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी और 10 वी में 3 लाख 88 हजार 320 छात्र विद्यार्थी है।
वहीं 12वीं की 2 मार्च से 29 मार्च तक परीक्षा चलने वाली है। जिसमें 2लाख 62 हजार 491 छात्र शामिल हो रहे है। दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 2231 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें रायपुर जिले में 141 केन्द्र बनाए गए हैं। राज्य में 126 परीक्षा केन्द्र हैं, जिनकी पहचान संवेदनशील के दर्जे में है और 60 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
इस बार दो बदलाव किया गया है -इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी दो बड़े बदलाव भी किए गए हैं। पहला, दसवीं की परीक्षार्थियों को इस बार सप्लीमेंट कापी नहीं मिलेगी, बल्कि उत्तरपुस्तिका ही ४० पेज की होगी। दूसरा उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों को केवल प्रश्न पत्र का सेट क्रमांक भरना होगा और अपना हस्ताक्षर ही करना होगा।

R.O.NO. 13259/163
  • RO No 13286/151 "
  • R.O.NO.13259/163 " B

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed