Wednesday, 13 November 2024

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड की चार सीटों पर सोमवार को हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को घोषित हुए. पश्चिम बंगाल में जहां टीएमसी ने तीनों सीट पर जीतकर अपना दबदबा बरकरार रहा है, वहीं उत्तराखंड में भी सत्ताधारी भाजपा ने अपनी पकड़ बनाए रखी है ।
पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा सीटों में से करीमपुर सीट पर टीएमसी के बिमलेंदु सिंघाराय ने भाजपा के प्रकाश मजुमदार पर 24,199 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. खड़गपुर सदर सीट पर टीएमसी के प्रदीप सरकार ने भाजपा के प्रेमचंद्र झा को 20,811 वोटों के अंतर से हराया. कांग्रेस के चितरंजन मंडल तीसरे स्थान पर रहे. कालियागंज विधानसभा सीट से टीएमसी के तपन देब सिंघा ने भाजपा के कमल चंद्र सरकार को 2,304 मतों के अंतर से हराया. कांग्रेस के लिए यहां मिली हार सबसे बड़ा झटका रहा, क्योंकि यह कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. उपचुनाव कांग्रेस विधायक परमार्थनाथ राय के निधन के बाद हुआ ।
वहीं उत्तराखंड में पिथौरागढ़ में भाजपा की चंद्रा पंत ने कांग्रेस की प्रत्याशी अंजु लुंथी को पराजित किया. उपचुनाव विधायक और पूर्व मंत्री प्रकाश पंत की मृत्यु के बाद उपचुनाव करना पड़ रहा है. भाजपा ने उनकी पत्नी चंद्रा पंत को सीट से उतारा था 
बंगाल में मिली जीत से गदगद ममता बैनर्जी ने इसे मां, माटी, मानुस की जीत बताया. साथ ही उन्होंने साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के गुरुर में प्रदेश की जनता का अपमान करने का परिणान उन्हें भुगतना पड़ा है ।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालीगंज विधानसभा सीट और उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट में सोमवार को उपचुनाव हुआ था. पश्चिम बंगाल की खड़गपुर सदर और करीमपुर में उपचुनाव मौजूदा विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से तो उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में कांग्रेस के मौजूदा विधायक परमहंस राय के निधन के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है. वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के विधायक की मौत के बाद चुनाव करना पड़ा है ।

 
 
 
दिल्ली । आखिरकार भाजपा और शिवसेना की दोस्ती का खात्मा बड़े कड़वाहट भरे अंदाज में हो गया. पार्टी के इकलौते मंत्री ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया । 
महाराष्ट्र में शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं. एनसीपी ने शिवसेना के सामने शर्त रखी थी कि वो भाजपा मंत्रीमंडल से अलग हो जाय. जिसको मानते हुए शिवसेना ने एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया. मोदी कैबिनेट में शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है । 
मंत्री अरविंद सावंत ने ट्वीट के जरिये अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘शिवसेना सच के साथ खड़ी है. मैं भाजपा के साथ झूठे माहौल में दिल्ली सरकार में नहीं रह सकता. इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं । 

 
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में आज अपना  फैसला सुनायेगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ यह ऐतिहासिक फैसला सुबह साढ़े दस बजे सुनायेगी.संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में जस्टिस एसए बोबडे,जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं. फैसले के बाद अयोध्‍या समेत पूरे देश में हालात दुरुस्‍त रहे इसके लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है ।
अयोध्‍या में धारा 144 लागू कर दी गयी है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर आरएएफ व अन्य पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैद है। केन्‍द्र और राज्य सरकारों द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है. वहीं फैसला आने पर देश में अमन शांति बनी रहे ।
1950 में दायर हुआ था पहला मुकदमा
अयोध्या मामले को लेकर शुरूआत में निचली अदालत में 5 वाद दायर किए गए थे. पहला मुकदमा ‘राम लला’ के भक्त गोपाल सिंह विशारद ने 1950 में दायर किया था. गोपाल सिंह विशारद ने विवादित स्थल पर हिन्दुओं के पूजा अर्चना का अधिकार लागू करने की मांग की थी ।
वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की बैठक में अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शहर को जोन में बांटा गया. अपने-अपने इलाके में थानेदार सहित स्टाफ सक्रिय रहेंगे. शहर में कही भी धारा 144 लागू नहीं किया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप में अफवाह या गलत मैसेज भेजे जाने पर सीधे ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई होगी ।
आईजी छाबड़ा ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है. हमारे जवान हर समय चौकन्ने रहेंगे. पेट्रोलिंग भी शहर में घूमती रहेगी. सभी से शांति बनाए रखने की अपील हमने की है. सभी पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग कर दी गई है. पूरी तैयारी के साथ हमारी व्यवस्था रहेगी ।
शांति व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे- कलेक्टर अलंग
अयोध्या के फैसले के मद्देनजर बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग, एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने राजनीतिक दल के लोगों और शहर के नागरिक संगठन, गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया के अफवाह में न आने की अपील की.कलेक्टर संजय अलंग ने लोगो से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील लोगों से की है. धारा 144 और शराब दुकान बंद किये जाने को लेकर कलेक्टर ने कहा कि शांति कायम रहे इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे ।

 
 
नई दिल्ली । सोनिया गांधी के साथ राहुल और प्रियंका गांधी की सुरक्षा से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को हटाते हुए अब सीआरपीएफ के कमांडों की जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी ।
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है. इसमें गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की सुरक्षा से एसपीजी को हटाने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस निर्णय पर कांग्रेस की त्वरित प्रतिक्रिया भी आ गई है, जिसमें गांधी परिवार परिवार की सुरक्षा हटाए जाने को साजिश करार दिया है. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इसके पीछे संघ के छिपे एजेंडे को जिम्मेदार बताया है.उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरे के बारे में सबको पता है ।
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed