Wednesday, 13 November 2024

 
 दिल्ली  । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. ED ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है । 
प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि मामले की जांच अभी भी चल रही है. ED ने कहा कि डीके शिवकुमार प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. साथ ही वो गवाहों को भी प्रभावित कर सकते है. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीके शिवकुमार को जमानत दी थी । 
कोर्ट ने डीके शिवकुमार को 25 लाख रुपये के निजी मुचलका भरने का निर्देश दिया है. साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें बिना अनुमति विदेश न जाने का भी निर्देश दिया है. शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था. ईडी मामले की जांच कर रहा है । 

 
 नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नया रायपुर में एयरफोर्स के एयरबेस कैंप की स्थापना की लंबित प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आग्रह किया। बघेल ने बताया कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स का एयरबेस स्थापित करने के संबंध में पूर्व में भारत सरकार द्वारा सहमति दी गयी थी। उन्होंने रक्षामंत्री से एयरबेस स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। इस दौरान  राजनाथ सिंह ने एयरबेस से संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द हल कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि आवंटन और भू अर्जन को लेकर प्रक्रिया काफी समय से लंबित है। मुलाकात के दौरान बघेल ने एयरबेस कैंप की स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छत्तीसगढ़ के ऑर्गेनिक चावल और राज्य के बुनकरों द्वारा बनाया गया नेचुरल डाई से तैयार कोसे का कुर्ता भी भेंट किया।

 
नई दिल्ली  । रोहिणी पुलिस ने झपटमारों से सोने की चेन खरीदने वाले ज्वेलर को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ पुलिस ने तीन झपटमारों को भी गिरफ्तार किया। ज्वेलर अपनी दुकान चलाने के लिए इन युवकों से झपटमारी कराता था।
एसआई सोमवीर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि जापानी पार्क के पास झपटमार अक्सर घूमते हैं। एसआई सोमवीर एवं एएसआई ओमप्रकाश की टीम सादी वर्दी में इलाके में फैल गई। उन्होंने तीन युवकों को पकड़ा जिनकी जांच के बाद कब्जे से पांच मोबाइल फोन एवं सोने की चेन मिली। उनकी पहचान रवि, साजिद और लव-कुश के तौर पर हुई। इन पर 70 से अधिक झपटमारी के मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये रवि शंकर सोनी नाम के ज्वेलर के कहने पर सोने की चेन को तोड़ते थे। पुलिस ने रवि को भी गिरफ्तार कर लिया। रवि की बुध विहार में ज्वेलरी की दुकान है। व्यवसाय जमाने के लिए वह युवकों से झपटमारी कराता था और सोने की चेन को कम कीमत में खरीद लेता।
पुलिस का मुखबिर निकला लुटेरा
नई दिल्ली (व. सं.) | गुजरात में रहने वाली फेसबुक फ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुलिस का मुखबिर झपटमार बन गया। वह अपनी महिला मित्र को ऑनलाइन रुपये भेजता था और ओयो होटल में कमरा बुक करके मिलने जाता था। 27 साल के आरोपी सागर को रोहिणी स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एसआई सोमबीर की टीम झपटमारों की धरपकड़ के लिए गठित की गई थी। सोमबीर को सूचना मिली कि पुलिस का एक मुखबिर सागर खुद ही झपटमारी कर रहा है।बुधवार को रोहिणी सेक्टर तीन में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कट्टा और झपटमारी के सामान मिले हैं। दो साल पहले फेसबुक के जरिए सागर की दोस्ती सोनल पटेल नाम की युवती से हुई थी। युवती गुजरात के बड़ौदा शहर की रहने वाली है।

 
 
दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं. जिनके इतनी तादाद में फालोवर्स हैं ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मामले में मोदी से बहुत पीछे हैं. उनको सिर्फ 14.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को 18.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. जबकि भाईजान सलमान खान को 26.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकप्रियता के मामले में मोदी ने अच्छे अच्छे सेलिब्रिटी और नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पहले भारतीय बने हैं. खास बात ये है कि मोदी इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं।
 
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed