नई दिल्ली । कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (EPFO) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने असिस्टेंट के कुल 280 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2019 है ।
पढ़ें ये जरूरी जानकारी…
असिस्टेंट, पद : 280 (अनारक्षित : 113)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 44,900 रुपये।
आयु सीमा
25 जून 2019 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 27 वर्ष।
एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया ।
योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा/ मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा ।
प्रारंभिक परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।
प्रारंभिक परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय *और लिखित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये.
एससी/एसटी/ दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस/ महिलाओं के लिए 250 रुपये.
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ आईएमपीएस/मोबाइल वालेट के जरिए किया जा सकता है.
आवेदन प्रक्रिया .
सबसे पहले वेबसाइट /www.epfindia.gov.in पर लॉगइन करें.
होमपेज पर मिसलेनियस सेक्शन पर कर्सर लाकर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन और पीडीएफ लिंक दिया गया है.