Thursday, 19 September 2024

रायपुर। विधानसभा के तीसरे दिन अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया।उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्यों की बात गंभीरता से सुन रहा था।मुझे लगा था कुछ पश्चाताप में होंगे, लेकिन इनके तेवर वैसे ही है।डॉ रमन सिंह उसी तेवर में बात कर रहे थे।उन्होंने नान घोटाले में एसआईटी गठन का बगैर जिक्र किये कहा कि अभी तो हमने आपकी फाइल खोली है। बहुत धूल जमी है,थोड़ी सी धूल हटाई है और खूब चीख पुकार शुरू हो गई।बता दें पूर्व सीएम ने एसआईटी गठन के बाद इसे बदलापुर की कार्रवाई का नाम दिया था।

रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 जनवरी 2019 को 2019 लोकसभा आम चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 15, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड, नई दिल्ली में देश के सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठकें रखी गयी है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि सुबह 11 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समन्वय समिति और प्रभारी महासचिवगण के साथ लोकसभा आम चुनाव के विषय में, शाम 4 बजे कोषाध्यक्ष के साथ जनसंपर्क अभियान के विषय में और शाम 5 बजे चेयरमेन डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के साथ शक्ति प्रोजेक्ट के विषय में बैठक होगी। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा में उपस्थिति आवश्यक होने के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के स्थान पर दिल्ली की तीनों महत्वपूर्ण बैठकों में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन भाग लेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवद्वय एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव एवं डाॅ. अरुण उरांव 8 जनवरी को रात्रि 7ः00 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा दिल्ली से रायपुर आएंगे। 9 जनवरी बुधवार को सुबह 11ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी है जिसमें उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित होंगे। 9 जनवरी बुधवार को दोपहर 2ः00 बजे राजीव भवन में ही कांग्रेस संचार विभाग की बैठक होगी जिसमें संचार विभाग के सदस्यगण, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला तथा प्रदेश प्रवक्तागण शामिल होंगे। दोनो बैठक प्रदेश प्रभारीद्वय डॉ चंदन यादव, डाॅ. अरुण उरांव लेंगे। दोनो ही बैठकों में प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के दौरे के बाद दोनो प्रभारी सचिवों के दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन बैठकों में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिये गये निर्देशों के क्रियान्वयन पर चर्चा हो सकती है।

रायपुर. 24वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ राज्य को मिली है. 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग ढाई हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। रायपुर के कोटा स्टेडियम में होने वाले आयोजन में आडटडोर व इनडोर सभी प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर दोपहर 4 बजे करेंगे। वहीं वन मंत्री महोम्मद अकबर ने कहा कि ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि इस राष्ट्रीय खेल की मेजबानी करने का मौका प्रदेश को मिला है।

रायपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंतीलाल भानुशाली की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुजरात के कच्छ इलाके के कद्दावर नेता पर सयाजी नगरी एक्सप्रेस में सोमवार देर रात हमला हुआ। वह भुज से अहमदाबाद जा रहे थे, उन पर कटारिया और सरवेबरी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भानुशाली को दो गोलियां लगी जिनमें से एक उनके सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी। उनकी मौके पर ही हो गई।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed