- रायपुर
- Posted On
रायपुर– पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को बंगला अलॉट, सिविल लाइंस में किया गया बंगला अलॉट, ई-1 बंगले में रहेंगे सीएम, सीएम निवास के गेट नंबर -2 के सामने ही है बंगला, सुरक्षागत कारणों की वजह से सीएम हाउस के पास गृह विभाग का बंगला दिया गया|
रायपुर। विधानसभा के तीसरे दिन अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया।उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्यों की बात गंभीरता से सुन रहा था।मुझे लगा था कुछ पश्चाताप में होंगे, लेकिन इनके तेवर वैसे ही है।डॉ रमन सिंह उसी तेवर में बात कर रहे थे।उन्होंने नान घोटाले में एसआईटी गठन का बगैर जिक्र किये कहा कि अभी तो हमने आपकी फाइल खोली है। बहुत धूल जमी है,थोड़ी सी धूल हटाई है और खूब चीख पुकार शुरू हो गई।बता दें पूर्व सीएम ने एसआईटी गठन के बाद इसे बदलापुर की कार्रवाई का नाम दिया था।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426