रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस मैदान में भूपेश बघेल ने परेड की सलामी ली। भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत अपनी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में की।उन्होंने सबसे पहले प्रदेश के उन विभूतियों को नमन किया जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाई है ।
बघेल ने इस दौरान सरकार की अब तक उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही उन्होंने सरकार की प्राथमिकताएं बताई। बघेल ने कहा कि सरकार सबसे पहली प्राथमिकता है गांव-गरीब और किसान है। हमने जो नारा दिया है, छत्तीसगढ़ के 4 चिन्हारी, नरवा-गरुआ, घुरवा-बारी…येला बचाना हे संगवानी। को सूत्र वाक्य मानकर हमने ग्रामीण विकास को प्राथमिकता में रखा है। ग्राम स्वराज से छत्तीसगढ़ और भारत को हम समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
सरकार ने बीते एक महीने में किसानों की कर्जा माफी, रबी फसल के लिए सिंचाई की व्यवस्था, 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य का सहित कई फैसले लिए हैं। इसके साथ ही हमने तय किया है कि सरकार लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी। यही वजह है कि हमने झीरमघाटी नक्सल हमला, नान घोटाला मामले के लिए एसआईटी का गठन किया है। इसी तरह से चिटफंड पीड़ितों को भी राहत देने के लिए दर्ज एफआईआर वापस लेने की घोषणा की है। साथ ही तय किया है कि एजेंटों को नहीं बल्कि संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी ।