रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी धरना स्थल पहुंचे थे. अजीत जोगी ने एलएलबी की छात्रा अनम अली से एलएलबी परीक्षा में फर्जीवाड़े की जानकारी ली. छात्रा अनम अली ने उन्हें बताया कि एलएलबी में पहले साल बाद टॉपर रही लेकिन दूसरे साल पहले तो उसकी उत्तर पुस्तिका गुमा दी गई. बाद में बगैर कॉपी चेक किए ही उसे अनुत्तीर्ण कर दिया गया. पिछले 4 सालों से वह इसे दुरुस्त कराने के लिए भटक रही है।
राज्यपाल और तत्कालीन शिक्षा मंत्री से भी गुहार लगा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी वजह से वह आज सांकेतिक विरोध दर्ज कराने धरना स्थल पर धरना दे रही थी. जैसे ही इसकी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को मिली वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कुलसचिव गिरीश कांत पाण्डेय से फोन पर बातचीत की. अजीत जोगी ने तत्काल छात्रा की उत्तर पुस्तिका की जांच करा कर परिणाम सुधारने की बात कही।