Saturday, 15 March 2025


रायपुर। कांग्रेस ने आधी रात को अपने 35 लोकसभा उम्मीदवारों की सातवी सूची जारी कर दिया है।  जिसमें छत्तीसगढ़ से 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा किया है, रायपुर से प्रमोद दुबे, बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव, राजनांदगाँव से भोला राम साहू तो वही कांग्रेस ने अपने चौथे विधायक धनेन्द्र साहू को महासमुंद से प्रत्याक्षी घोषित किया है।  साहू जी को मिलाकर कांग्रेस ने अब तक अपने 68 में से 4 विधायकों को छत्तीसगढ़ लोकसभा की सीट से मैदान में उतार दिया है। अब छत्तीसगढ़ की दो सीटों दुर्ग और कोरबा में उम्मीदवारों की घोषणा होना बाक़ी है।
महासमुंद से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याक्षि घोषित हुवे विधायक धनेन्द्र साहू को मंत्रीमंडल में स्थान नहि मिलने से वो नाराज़ हुवे थे, जिसे सार्वजनिक तौर पर धनेन्द्र साहू और समाज के लोग ज़ाहिर कर चुके है।  सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने इस नाराज़गी को दूर करने के लिए उन्हें महासमुंद से उम्मीदवार बनाया है।  आपको बता दे कि महासमुंद से अमितेश शुक्ला के पुत्र भवानीचरण शुक्ला भी मज़बूती से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने धनेन्द्र साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है।  दूसरी ओर रायपुर से प्रमुख रूप से अपनी अपनी मज़बूत रूप दावेदारी किरणमयी नायक और गिरीश देवांगन के साथ साथ पंकज शर्मा भी कर रहे थे, लेकिन यहाँ भी कांग्रेस ने रायपुर के वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस 6 आरक्षित सीटों में 4 पिछड़ा वर्ग से जिसमें 2 साहू समाज, 1 कुर्मी समाज, 1 महंत परिवार से टिकट देने का फ़ैसला किया है, वही 2 सवर्ण वर्ग को टिकट देगी जिसमें 1 ब्रह्ममण समाज से और 1 सामान्य वर्ग से टिकट देने का फ़ैसला किया है।  कांग्रेस अपने उसी फ़ार्मुला के तहत 2 साहू समाज (महासमुंद और राजनांदगाँव) से और 1 ब्रह्ममण समाज (रायपुर) वही 1 सामान्य वर्ग से (बिलासपुर) से टिकट दिया है।  अब बची 2 सीटों पर नामो की घोषणा होना बाक़ी है जो कि दुर्ग और कोरबा की सीटें है।  कांग्रेस के फ़ार्मुला के तहत दुर्ग सीट अब किसी कुर्मी समाज के नेता को टिकट दिया जाएगा!  वहाँ प्रबल दावेदार के रूप में प्रतिमा चन्द्राकर का नाम सबसे ऊपर है! लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रतिमा के नाम पर मंत्री ताम्र्ध्वज साहू आपत्ति के कारण दुर्ग सीट पर अंतिम फ़ैसला नहि हो पाया है! साथ ही कोरबा से महंत परिवार के किसी एक सदस्य को उम्मीदवार बनाना लगभग तय माना जा रहा है! संभवतः आज या कल रात तक छत्तीसगढ़ बची 2 सीटों पर घोषणा हो जाएगी!


रायपुर। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में शामिल होने आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर डॉ. सिंह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह साफ कर दिया ‘मैं राजनांदगांव से लड़ूगां या नहीं इसका फैसला पार्टी करेगी’। लोकसभा चुनाव में ​जीत दर्ज करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा आज शाम 6 बजे तक सीटों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।
बता दें भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार देर रात अपने 36 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जहां 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।
वहीं सूची में महाराष्ट्र के लिए छह और ओडिशा के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम भी शमिल है। इसके अलावा सूची में असम और मेघायल की लोकसभा सीटों के लिए एक-एक उम्मीदवार की घोषणा की गई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ओडिशा के पुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव लड़ेंगे।


रायपुर। रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वामी विवेकानंद की 18 फीट की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा के निर्माण पर लगने वाले खर्च का वहन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएमडीसी) ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सहमति प्रदान कर दी है।
एयरपोर्ट पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाए जाने की पुष्टि करते हुए एयरपोर्ट के एटीसी राकेश साय ने बताया कि प्रतिमा बनाने के लिए सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी सुतार को आर्डर दे दिया गया है। ये वहीं राम सुतार हैं, जिन्होंने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 522फीट की मुर्ति का निर्माण किया है। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का निर्माण छह महीने का समय तय किया गया है।
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा निर्माण पर करीबन एक करोड़ रुपए की लागत आएगी। 18 फीट की प्रतिमा 6 से 8 मिमी मोटी मेटल की चादर से निर्माण होगा, जिसका वजह 6। 5 से लेकर 7 टन तक होगा। इस भारी-भरकम मूर्ति के लिए एयरपोर्ट पर प्लेटफार्म का निर्माण किया जा चुका है। सितंबर-अक्टूबर तक प्रतिमा की स्थापना हो जाएगी। इसके बाद नवंबर में भव्य लोकार्पण किया जाएगा।


रायपुर । लोकसभा चुनाव के प्रचार में प्रत्याशी एयर फोर्स विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और सेना से जुड़ी किसी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ये निर्देश छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और महासचिवों को पत्र जारी किया है। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल अपने राजनीतिक विज्ञापनों में भारतीय सेना या उनके अधिकारी के फोटोग्राफ का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए उनका कड़ाई से पालन करने को कहा है। आयोग ने फोटोग्राफ के साथ सेना की किसी भी गतिविधि का जिक्र चुनाव प्रचार और मत याचना के दौरान नहीं करने के निर्देश राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को दिए हैं।
गौरतलब है कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक और उसी दौरान एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तानी आर्मी द्वारा पकड़ने के घटनाक्रम पर काफी राजनीति हुई थी। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर विशेष निर्देश जारी किए।
राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए कि कोई भी राजनीतिक दल विंग कमांडर अभिनंदन और सेना से जुड़ी किसी भी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि एयर विंग कमांडर अभिनंदन ने पाक के एफ 16 विमान को मार गिराया था और इसी दौरान वे पाकिस्तान आर्मी की गिरफ्त में आ गए थे। हालांकि बाद में पाक ने उन्हें वापस भारत को सौंप दिया था। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक से संबंधित तस्वीरों का उपयोग किए जाने की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया है। इसका उद्देश्य सेना की कार्रवाई को राजनीति से दूर रखना भी है।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed